आधार ही नहीं, कैसे होगा राशन कार्ड में लिंक
प्रतापगढ़. वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना प्रतापगढ़ जिले में गति नही पकड़ पा रही है। यहां हालात यह है कि कई परिवारों में सभी सदस्यों के राशन कार्ड तक नहीं बने हुए है। ऐसे में विभाग के सामने चुनौती बनी हुई है। ऐसे में अब प्रशासन की ओर से ऐसे सदस्यों के लिए आधार कार्ड बनाने के लिए समय सीमा में छूट दी गई है।

छोटे बच्चों के आधार नहीं होने से हो रही परेशानी
-आधार बनाने में लगे लोग
-
प्रतापगढ़. वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना प्रतापगढ़ जिले में गति नही पकड़ पा रही है। यहां हालात यह है कि कई परिवारों में सभी सदस्यों के राशन कार्ड तक नहीं बने हुए है। ऐसे में विभाग के सामने चुनौती बनी हुई है। ऐसे में अब प्रशासन की ओर से ऐसे सदस्यों के लिए आधार कार्ड बनाने के लिए समय सीमा में छूट दी गई है।
गौरतलब है कि वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना के तहत खाद्य सुरक्षा में चयनित राशन कार्ड को आधार से जोड़ा जा रहा है। इसके तहत अभी प्रक्रिया चल रही है। लेकिन छोटे बच्चे और कई लोगों के आधार कार्ड नहीं होने से इसमें परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए विभाग की ओर से छूट दी गई है। वहीं दूसरी ओर जनवरी माह में आधार कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। जिससे सभी लोगों के आधार कार्ड बन सके और योजना में आधार से राशन कार्ड को लिंक कराया जा सके।
---
जिले में यह है स्थिति
ब्लॉक आधार अपडेट वंचित
धरियावद १५३३४० ६८०७
पीपलखूंट १३०२०९ ५३४१
प्रतापगढ़ १५८३१८ ५२९३
अरनोद ९२६२८ ३७७०
छोटीसादड़ी ७१६२८ ३३४७
प्रतापगढ़ १६८०६ ७०९
छोटीसादड़ी ९७५१ १८०
कुल ६३२६८० २५४४७
(आंकड़े रसद विभाग के अनुसार)
.......
कटे नाम भी जुड़ा सकते है उपभोक्ता
गौरतलब है कि गत दिनों से विभाग की ओर से अपात्र लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटाए जा रहे है। इसमें तकनीकी खामियों के चलते कई पात्र लोगों के नाम भी कट गए है। ऐसे में विभाग की ओर से सुविधा दी जा रही है। जिसमें जिन पात्र लोगों के नाम कट गए है। उनके नाम वापस जोड़े जा रहे है।
=:=:=:=
बनाए जा रहे है आधार
जिले में खाद्य सुरक्षा में चयनितों को इआधार से लिंक कराया जा रहा है। अब तक ६ लाख ५८ १२७ हजार में से ६ लाख ३२ हजार ६८० लोगों के आधार से योजना में लिंक हो गया है। लेकिन २५ हजार ४४७ के आधार नहीं है। ऐसे में इनके आधार बनवाए जा रहे है। इसके लिए इसी माह में अभियान भी चलाया जाएगा।
बनवरीलाल मीणा, जिला रसद अधिकारी, प्रतापगढ़.
अब पाइए अपने शहर ( Pratapgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज