scriptरोडवेज की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, वहां से गुजर रहे एसपी ने रूक कर शव पहुंचाया मोर्चरी | One person died due to roadways hit, SP passing through there stopped | Patrika News
प्रतापगढ़

रोडवेज की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, वहां से गुजर रहे एसपी ने रूक कर शव पहुंचाया मोर्चरी

रोडवेज की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, वहां से गुजर रहे एसपी ने रूक कर शव पहुंचाया मोर्चरी

प्रतापगढ़Mar 02, 2021 / 07:54 pm

Rakesh Verma

रोडवेज की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, वहां से गुजर रहे एसपी ने रूक कर शव पहुंचाया मोर्चरी

रोडवेज की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, वहां से गुजर रहे एसपी ने रूक कर शव पहुंचाया मोर्चरी

प्रतापगढ़. शहर के एनएच 113 पर नीमच नाका तिराहे पर मंगलवार शाम को रोडवेज की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई। प्रत्यक्षदर्शियों व पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम पांच बजे एक व्यक्ति झूमता हुआ रोड क्रॉस कर रहा था। इस बीच वहां से गुजर रही रोडवेज बस की चपेट में आ गया। बस का पिछला पहिया उसके सिर को कुचलता हुआ कुचल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक संभवत: नशे में था। वह झूमते हुए चल रहा था। इसी दौरान एसपी चूनाराम जाट वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और घटना की जानकारी लेकर वायरलेस से इसकी सूचना थाने में दी। थाने की गाड़ी आने तक एसपी वहीं मौजूद रहे। मौके पर जमा लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति सडक़ पार करते हुए निकल रहा था कि तभी सडक़ से गुजरती हुई रोडवेज बस की चपेट में आ गया। उसके हाथ पर कालूलाल का भाई मांगीलाल लिखा हुआ था। उसकी उम्र करीब 60 साल है। उसकी पूरी तरह शिनाख्त नहीं हुई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। प्रतापगढ़ थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया कि रात होने के कारण अब बुधवार सुबह उसका शव का पोस्टमार्टम होगा।
सागवान से भरी पिकअप पकड़ी, धरियावद वन विभाग की कार्रवाई

प्रतापगढ़. जिले के धरियावद उपखंड क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान रात के समय में लकड़ी की अवैध कटाई और तस्करी करते हुए कार्रवाई की। सागवान की लकडिय़ों से भरी एक पिकअप पकड़ी है। धरियावद क्षेत्रीय वन अधिकारी मनोजकुमार औदिच्य ने बताया कि वन विभाग की एक टीम गठित की गई। टीम ने वन क्षेत्र की सघन गश्त के दौरान देखा कि शिकारवाड़ी से तेज गति से एक पिकअप आ रही है। टीम ने उस पिकअप गाड़ी का पीछा कर डिप्टी ऑफिस के पास रुकवाया। देखा कि पिकअप में सागवान के कुल 41 गट्टे भरे हुए थे। इस दौरान चालक मौके से भाग गया। टीम ने पिकअप को जप्त कर ली है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Home / Pratapgarh / रोडवेज की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, वहां से गुजर रहे एसपी ने रूक कर शव पहुंचाया मोर्चरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो