scriptस्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि के ऑनलाइन आवेदन शुरू | Online application of scooty and incentive amount | Patrika News

स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि के ऑनलाइन आवेदन शुरू

locationप्रतापगढ़Published: Jul 13, 2018 07:10:57 pm

Submitted by:

Rakesh Verma

स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि के ऑनलाइन आवेदन शुरू

pratapgarh

स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि के ऑनलाइन आवेदन शुरू

स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि के ऑनलाइन आवेदन शुरू
प्रतापगढ़. आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार महाविद्यालय में सत्र 2018 -19 के मेधावी एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी तथा प्रोत्साहन राशि योजना के ऑनलाईन आवेदन शुरू हो चुके हंै। 13 से 27 जुलाई तक जिन्होंने कक्षा 9 से 12 वीं तक लगातार चार वर्षो तक राजकीय विद्यालयों में अध्ययन किया हो तथा 12 वीं कक्षा में 75 प्रतिशत अंक अर्जित किए हो वे छात्राएं योजना में ऑनलाईन आवेदन कर सकती हैं तथा एमबीसी वर्ग की छात्राएं जिन्होंने 12 वीं कक्षा में 50 प्रतिशत अंक अर्जित किए हों, वे छात्राऐं देवनारायण स्कूटी वितरण योजना एवं प्रोत्साहन राशि योजना में अपना आवेदन निर्धारित अवधि में ऑनलाईन सबमिट कर सकती है।
मिनी सचिवालय में लगाए 101 पौधे
प्रतापगढ़.मिनी सचिवालय परिसर में शुक्रवार को 100 पौधे लगाए गए। जिला कलक्टर भंवरलाल मेहरा सहित जिला स्तरीय अधिकारियो एवं कर्मचारियो ने मिनी सचिवालय परिसर में पौधरोपण किया। लगाए गए पौधो की सुरक्षा, पानी एवं फैंसिंग आदि व्यवस्था के लिए नगर परिषद, विद्युत निगम एवं मारूति उद्योग के दीपक प्रजापत ने जिम्मेदारी ली। जिला कलक्टर ने शीशम का पौधा लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की । अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. वीसी गर्ग, उपवन संरक्षक अमरसिंह, जनजाति परियोजना अधिकारी सुमन मीणा, तहसीलदार योगेन्द्र जैन, जिला कोषाधिकारी रामप्रकाश शर्मा, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता आईआर मीणा, जलग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता एमआई खान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जेपी चांवरिया, जिला खेल अधिकारी गिरधारी सिंह चौहान सहित जिला स्तरीय अधिकारियो एवं कर्मचारियो ने विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे। सहायक उपवन संरक्षक सुबोध राजपूत ने बताया कि वन मण्डल प्रतापगढ़ एवं जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस पौधारोपण में नीम, गुलमोर, पीपल, शीशम सहित 101 छायादार पौधे लगाये गए।
दो महिला समेत चार तस्करों को सजा
प्रतापगढ़ विशिष्ट न्यायाधीश सुनीलकुमार पंचोली ने तस्करी के मामले में दो महिला समेत चार अभियुक्तों को सजा सुनाई है। दोनों पर अर्थदंड भी लगाया गया है।
विशिष्ट लोक अभियोजक सुखराम मईड़ा ने बताया कि अरनोद पुलिस ने 29 सितम्बर 2010 को हमजाखेड़ी रोड पर नाकाबंदी की थी। यहां से दो युवक और दो महिलाएं पैदल आते दिखे। जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने तीन को पकड़ लिया। जबकि एक महिला भाग गई। पुलिस ने इनकी पहचान मोहनलाल पुत्र फुला मीणा निवासी हमजाखेड़ी, धारजी पुत्र हवजी मीणा, रकमाबाई पत्नी फणिया मीणा निवासी हिरियागढ़ी थाना दानपुर जिला बांसवाड़ा, भागने वाली महिला की पहचान रमिला पत्नी नागू मीणा निवासी हल्दुपाड़ा थाना पाटन जिला बांसवाड़ा बताई। चारों के पास से 35 किलो डोडा चूरा पकड़ा था। बाद में पुलिस ने भागी रमिला को भी गिरफ्तार किया। चारों के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया गया।न्यायालय ने मोहनलाल को एक वर्ष और तीनों को 10-10 माह की सजा सुनाई है। सभी पर 10-101 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो