scriptऑपरेशन आघात का आगाज़, अवैध हथियारों सहित 11 आरोपी गिरफ्तार | operation aghat in launched by police in pratapgarh | Patrika News

ऑपरेशन आघात का आगाज़, अवैध हथियारों सहित 11 आरोपी गिरफ्तार

locationप्रतापगढ़Published: Nov 23, 2021 11:57:27 am

Submitted by:

Ram Sharma

अवैध अस्त्र शस्त्र रखने एवं खरीद फरोख्त करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई

ऑपरेशन आघात का आगाज़, अवैध हथियारों सहित 11 आरोपी गिरफ्तार

ऑपरेशन आघात का आगाज़, अवैध हथियारों सहित 11 आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़. अवैध हथियारों की रोकथाम, अवैध हथियारों की तस्करी एवं फॉयर आम्र्स एवं फिरोती की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.अमृता दुहन ने ‘ऑपरेशन आघात’ शुरू किया है। इस अभियान के तहत जिला प्रतापगढ़ के विभिन्न थानों द्वारा अवैध अस्त्र शस्त्र रखने एवं खरीद फरोख्त करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए गत दो दिन में 11 प्रकरण दर्ज किए गए।
इस अभियान के तहत थाना रठाजंना ने अवैध हथियार एक नाल टोपीदार बंदूक के साथ आरोपी गणपत पिता जगन्नाथ गायरी निवासी बोरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना प्रतापगढ़ में भी प्रकरण संख्या 08/2004 धारा 279,337 भादस दर्ज हो चालान शुदा है। एक अन्य प्रकरण में आरोपी मुकेश पिता प्रेमचन्द मीणा निवासी रतनियाखेड़ी थाना रठांजना को धारदार छुर्री गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट में दर्ज किया गया।

इसी प्रकार छोटीसादड़ी थाना पुलिस द्वारा अवैध हथियार एक नाल टोपीदार बंदुक के साथ एक आरोपी बाबूलाल रावत को गिरफ्तार किया। एक अन्य प्रकरण में नाथुलाल पिता प्रभुलाल मीणा निवासी रम्भावली को धारदार छुर्री के साथ गिरफ्तार किया गया।
सालमगढ थाना पुलिस ने दो आरोपियों प्रभुलाल पिता गोवर्धनलाल मीणा उ निवासी खेड़ा मानपुरा और कारूलाल पिता पुनाजी मालवीय निवासी बोरदिया को धारदार छुर्री के साथ गिरफ्तार किया गया। प्रतापगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी लालदास पिता बाबूदास रंगास्वामी निवासी कच्ची बस्ती को धारदार तलवार के साथ गिरफ्तार किया गया।
धरियावद थाना पुलिस ने भैरूलाल पिता पदमा मीणा निवासी मुण्डला को धारदार छुर्री के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियान के तहत थाना घंटाली द्वारा अभियुक्त लालु पिता मोहन मीणा निवासी खडिय़ावाणी को धारदार छुर्री के साथ गिरफ्तार कर 4/25 आम्र्स एक्ट में दर्ज किया गया। पुलिस थाना अरनोद ने आरोपी अशोक पिता राधेश्याम खराड़ी निवासी धामनोद थाना सैलाना जिला रतलाम (एमपी) को धारदार छुर्री के साथ गिरफ्तार किया, जबकि देवगढ़ थाना पुलिस द्वारा आरोपी राजमल पिता लालुराम मीणा निवासी शाहाजी का पठार को धारदार छुर्री के साथ गिरफ्तार किया गया।
….
पुराना रिकॉर्ड खंगाल रहे…
फायर आम्र्स के प्रकरणों में गिरफ्तार आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकोर्ड को खंगाला जा रहा है। वहीं इन अपराधियों के सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश के हथियार सप्लायरों से सम्पर्क की जांच की जा रही है, ताकि अवैध हथियारों से जुड़े नेटवर्क के विरुद्व प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
– डॉ अमृता दुहान, एसपी, प्रतापगढ़
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो