script

Opposition leader Kataria targeted the state government मूंगाणा में प्रतिपक्ष नेता कटारिया ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

locationप्रतापगढ़Published: May 16, 2022 11:49:07 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

Opposition leader Kataria targeted the state government मूंगाणा में प्रतिपक्ष नेता कटारिया ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

Opposition leader Kataria targeted the state government मूंगाणा में प्रतिपक्ष नेता कटारिया ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

Opposition leader Kataria targeted the state government मूंगाणा में प्रतिपक्ष नेता कटारिया ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना


मूंगाणा
भाजपा की ओर से प्रदेश में चोरियंा एवं अघोषित बिजली को लेकर यहां रामदेव बस स्टैंड पर राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश बैठक का आयोजन हुआ। कार्यक्रम भाजपा प्रतिपक्ष नेता गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि गहलोत सरकार में आमजन सुरक्षित नहीं है।
मूंगाणा में प्रतिपक्ष नेता कटारिया ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
देश में बलात्कार के मामले में राजस्थान एक नम्बर पर बेरोजगारी को लेकर प्रदेश 32 फिसदी पर है। बहन-बेटियों के साथ दिन-दहाडे बलात्कार हो रहे है। और सरकार मस्त है। कलक्टर, एस.पी. जैसे अधिकारी रिश्वत में ट्रेप हो रहे है। मुखिया को पता नहीं है।
ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष में मूंगाणा व पारसोला कस्बे में बडी-बडी 5-5 चोरियां जो 25 से 30 लाख की हो गई है। लेकिन आज दिन तक पुलिस ने चोरों का खुलासा नहीं किया। साथ ही गत एक माह से बिजली कटौती के चलते लोगों को 47 डिग्री तापमान में जीना बेहाल हो गया है । राजस्थान सरकार में गृहमंत्री का कार्यभार भी मुख्यमंत्री के पास है। चोरियां होना आम हो गया है। इसके लिए जनता को जागना पडेगा। पुलिस थाना व तहसील मुख्यालयों पर पुलिस एव प्रशासनिक अधिकारियों की खोज खबर के लिए सडक पर बैठना पडेगा। तब जाकर ऐसे मामले उजगर होंगे।
लोकतंत्र में जनता मालिक है, सरकार पांच साल के लिए आपकी सेवा के लिए चुनी गई है। कांग्रेसी कहते है कुछ और करते है, कुछ और इसलिए दुर्गति बन रही है। देश में 30 राज्य में से मात्र दो राज्य में बच पाए है। अब राजस्थान से जाने की बारी आ गई है। इसलिए उदयपुर में नव संकल्प शिविर का आयोजन कर जनता को गुमराह कर रहे है। आज कांग्रेस का कार्यकर्ता भी सुरक्षित नहीं है। बैठक की अध्यक्षता मूंगाणा, पारसोला मंडल अध्यक्ष हंसराजसिंह राणावत ने की। बैठक को धरियावद प्रधान हकरीदेवी मीणा, रघुनन्द शर्मा, सोहनलाल नागोरी, बाबुलाल विजयवर्गीय, हंसराजसिंह, जसवन्तलाल रजावत, हरीशचन्द्र मीणा ने संबोधित किया। संचालन नवीन जैन ने किया।

ट्रेंडिंग वीडियो