scriptकच्ची बस्ती क्षेत्र में विशेष गतिविधियां आयोजित | Organized special activities in the Kacha slum area | Patrika News

कच्ची बस्ती क्षेत्र में विशेष गतिविधियां आयोजित

locationडूंगरपुरPublished: Jun 14, 2017 07:05:00 pm

Submitted by:

rajesh dixit

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत शहरी क्षेत्र की कच्ची बस्तियों में गहन दस्त रोग पखवाड़े के दौरान विशेष गतिविधियों का आयोजन किया

प्रतापगढ़

pratapgarh

प्रतापगढ़. राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत शहरी क्षेत्र की कच्ची बस्तियों में गहन दस्त रोग पखवाड़े के दौरान विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जाकर दस्त रोग नियन्त्रण व बचाव पर जन समुदाय को जागरूक किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. बैरवा ने बताया कि इन कच्ची बस्ती क्षेत्रों में एनयूएचएम के अन्तर्गत गठित महिला आरोग्य समिति के सदस्यों व जन भागीदारी से इस अभियान को अंतिम रूप दिया जा रहा है, ताकि अंतिम व्यक्ति तक इस रोग से बचाव की जानकारी पहुंच सके। इसी के तहत तालाबखेड़ा वार्ड 6 व वार्ड 4 क्षेत्र में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसके अन्तर्गत मौहल्ले की महिलाओं को दस्त रोग से बचाव के लिए जानकारी दी गई। इस दौरान बैनर व पोस्टर के माध्यम से ओआरएस का घोल बनाने, उसका समुचित उपयोग करने की जानकारी प्रदान की गई। शहरी डीपीएम योगेश शर्मा ने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत गठित महिला आरोग्य समिति की बैठक में प्रतिभागियों को दस्त रोग से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह एक गम्भीर बीमारी है जिसके कारण बच्चा सामान्य अवस्था से अतिकुपोषण का शिकार हो जाता है जिससे या तो बच्चे की मौत हो जाती है या उसकी आगामी पीढिय़ों तक उस कुपोषण का क्रमिक चक्र चलता रहता है। इस कुपोषणीय चक्र से मुक्ति का मूल उपचार है व्यक्तिगत व पारिवारिक स्वच्छता जिसमें नाखून काटकर रखना, शौच के बाद व भोजन करने से पहले व साबुन से हाथ धोना, मानव मल का उचित निस्तारण पर जोर दिया। इस अवसर पर हाथ धुलाई की विधि का प्रदर्शन किया गया और उसके 6 चरणों पर प्रतिभागियों की समझ विकसित की गई। साथ ही अरबन डीपीएम व महिला आरोग्य समितियों के सदस्यों ने मौहल्ले के बच्चों को एकत्रित कर उनके नाखून काटकर स्वच्छता अपनाने के लिए उनके अभिभावकों को सकारात्मक संदेश दिया गया। कार्यक्रम में लिसी, दिनेश बैरागी, ज्योति सेन, सुनिता कुमावत, आशा रेखा सोलंकी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो