प्रतापगढ़

बेटियों के बारे में इस समाज ने लिया अनोखा निर्णय

– जिले में पीपा जयंती पर हुए आयोजन

प्रतापगढ़Apr 20, 2019 / 12:37 pm

Ram Sharma

बेटियों के बारे में इस समाज ने लिया अनोखा निर्णय

प्रतापगढ़. संत शिरोमणि पीपा महाराज की जंयती शुक्रवार को जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शहर में शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान समाज के देवड़ा परिवार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूकता लाने के लिए घोषणा की कि अगली पीपा जयंती तक समाज के किसी भी परिवार में उत्पन्न होने वाली कन्या के परिजनों को प्रोत्साहन स्वरूप एक-एक हजार रुपए दिए जाएगा।
श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज के अध्यक्ष अशोक कुमार टेलर ने बताया कि राम घाट स्थित संत शिरोमणी पीपा महाराज मंदिर पर सुबह दस बजे पीपा महाराज की भव्य मूर्ति का अभिषेक पूजन व श्रृंगार कर आरती की गई। यहां ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। शाम 4 बजे रामघाट दर्जी समाज मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बैण्डबाजों एवं ढोल के साथ ंसंत शिरोमणी श्री पीपा महाराज की तस्वीर को सुज्जित बग्गी में विराजमान कर ले जाया रहा था। शोभायात्रा झण्डा गली, लोहार गली गोपाल गंज दरवाजा, गांधी चौराहा, सदर बाजार होते हुए पुन: रामघाट मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में समाज के महिला पु़रुष व बच्चे शामिल हुए। इस दौरान समाज बंधुओं ने जगह-जगह शाभायात्रा का स्वागत किया। बीच बीच में जलपान कराया गया। अन्त में समाजजनों ने भोजन प्रसादी ग्रहण किया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। समाज के ओमप्रकाश , दिलीप देवड़ा परिवार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रति जागरुकता लाने के लिए समाज में अगले पीपा जयंती महोत्सव तक लडक़ी के जन्म पर एक हजार रुपए प्रोत्साहन स्वरुप देने की घोषण की। मंदिर पुजारी ने भी अपनी सेवाएं दी।
चौकन्ना बालाजी मंदिर कलश चढ़ाया, ध्वजा प्रतिष्ठा संपन्न
प्रतापगढ़. नई आबादी स्थित चौकन्ना बालाजी पर नवनिर्मित शिखरों पर कलश, ध्वजा दण्ड एवं मूर्तियों की प्रतिष्ठा हनुमान जयंती पर अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.15 बजे की गई।
इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में श्रद्घालु उपस्थित थे।
चौकन्ना बालाजी के ट्रस्टी मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि दो दिन से मंदिर पर प्रतिमा की प्रतिष्ठा के कार्यक्रम विधि विधानपूर्वक चल रहे थे। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। शनिवार को शाम 7 बजे 108 दीपक की महाआरती हुई। तत्पश्चात महाप्रसादी का आयोजन रखा गया।

Home / Pratapgarh / बेटियों के बारे में इस समाज ने लिया अनोखा निर्णय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.