scriptगांव में किए घर-घर पौधे वितरित | Plants distributed from house to house in the village | Patrika News
प्रतापगढ़

गांव में किए घर-घर पौधे वितरित

खेरोट. घर-घर वन औषधि वितरण योजना के तहत सोमवार को खेरोट में ग्राम पंचायत भवन पर सोमवार को पौधे वितरित किए गए। उपवन संरक्षक सुनीलकुमार व सहायक वन संरक्षक आशीष व्यास ने बताया कि क्षेत्रीय वन अधिकारी दारासिंह राणावत, वनपाल भूपेंद्रसिंह शक्तावत, सरपंच सविता मीणा व जगदीश मीणा, पवन सुथार ने औषधीय पौधों का वितरण किया।

प्रतापगढ़Aug 03, 2021 / 07:33 am

Devishankar Suthar

गांव में किए घर-घर पौधे वितरित

गांव में किए घर-घर पौधे वितरित


खेरोट. घर-घर वन औषधि वितरण योजना के तहत सोमवार को खेरोट में ग्राम पंचायत भवन पर सोमवार को पौधे वितरित किए गए। उपवन संरक्षक सुनीलकुमार व सहायक वन संरक्षक आशीष व्यास ने बताया कि क्षेत्रीय वन अधिकारी दारासिंह राणावत, वनपाल भूपेंद्रसिंह शक्तावत, सरपंच सविता मीणा व जगदीश मीणा, पवन सुथार ने औषधीय पौधों का वितरण किया। औषधीय पौधों में तुलसी, कालमेघ, अश्वगंधा, गिलोय आदि पौधों का वितरण किया गया। गांव में घर-घर जाकर पौधों की उपयोगिता के बारे में जानकारियां दी तथा पौधे लगवाए गए। इस अवसर पर वन रक्षक पर्वत मालवीय, दलबीर सिंह, मनीष धोबी, बाबूलाल आदि उपस्थित रहे।
करजू में 217 परिवारों को 1736 पौधे वितरित
करजू. करजू गांव में घर-घर औषधि योजना के तहत सोमवार को पौधे वितरित किए गए। ग्रामीणों को औषधीय पौधों का वितरण किया गया। वन विभाग साठोला के श्यामसिंह चौहान ने बताया कि योजना के तहत करजू ग्राम पंचायत के 217 परिवारों को 1736 पौधें वितरण किए गए। किसी भी व्यक्ति को पौधें लेने के लिए अपना राशन कार्डए जन आधार कार्ड आदि साथ लाना होगा। गौरतलब है कि इसके तहत प्रत्येक परिवार को 8 पौधे अश्वगंधा, गिलोय, तुलसी, कालमेघ आदि वितरण किए गए। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी रायचंद्र रेगर, अध्यापक पूरणमल शर्मा, सुरेश मेघवाल, मुकेश जणवा, दुर्गा शंकर सुथार सहित अन्य मौजूद रहे।
सालमगढ़ में औषधीय पौधे बांटे
सालमगढ़. घर घर औषधि योजना के तहत सालमगढ़ में औषधिय पौधे बांटे गए। सालमगढ़ के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर गिलोय, तुलसी, कालमेघ और अश्वगंधा के पौधे वितरित कर योजना का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सरपंच चंद्रिका प्रकाश मीणा, वनपाल नारायणलाल मीणा, पूर्व सरपंच प्रकाश मीणा, कनिष्ठ सहायक लक्ष्मण मीणा, पंचायत सहायक शांतिलाल मीणा आदि मौजूद रहे।
बारावरदा. घर-घर औषधि योजना के तहत गिलोय, तुलसी, अश्वगंधा और कालमेघ पौधों का वितरण किया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी देवगढ़ नरपत सिंह के निर्देश में वनपाल नाका बारावरदा में पौध वितरण कार्यकम आयोजित किया गया।
प्रतापगढ़. जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ी नकोर में पौधरोपण किया गया। यहां के बच्चों के सहयोग द्वारा विद्यालय परिसर में 51 पौधे लगाए गए। पौधों में नीम, इमली, करंज, कनेर, गुड़हल, शीशम, सेम, सागवान आदि लगाए गए। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ यतेंद्रकुमार, कारीकुमारी, दिलीप परिहार, वार्ड पंच रमेश मीणा, छात्रों में राहुल मीणा, करण, अर्जुन, नारू लाल, निशा, रवीना, जया, लक्ष्मी, देवीलाल आदि मौजूद रहे।
मोखमपुरा. निकटवर्ती देवद गांव में अंबिका बाणेश्वरी संस्थान की ओर से पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर अंबिका बाणेश्वरी संस्थान के सदस्य यागवेंद्रसिंह देवद ने बताया कि संस्थान द्वारा ट्री गार्ड लगाए गए। गांव देवद के बालाजी मंदिर के ग्राउंड में आशापाल, बरगद, आम आदि के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष दिग्विजयसिंह चिकलाड़ ने कहा कि संस्थान द्वारा आह्वान किया गया समाज के सभी सदस्यों से अधिक से अधिक पौधरोपण करें। इस अवसर पर कुबेर सिंह सैलारपुरा, सदस्य आनंदसिंह कुणी, सदस्य राजदीपसिंह कुलथाना, महेश प्रजापत, गांव के निवासी दिगु, संदीपसिंह, कोमलसिंह, भगवान सिह, भंवर सिंह, ज्ञानसिंह, अंबालाल, देवीलाल, निर्गुल आदि गांव के लोग उपस्थित थे। सभी ने पौधों की रक्षा की जिम्मेदारी ली।
करजू. निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जलोदा जागीर में सोमवार को प्रधानाचार्य सुखदेवसिंह बैरागी के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया जिसम फलदार, छायादार पौधे लगाए गए। अध्यापिका चांदनी गुप्ता के विदाई समारोह कार्यक्रम में व पूर्व शिक्षक निर्मल कसाना ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय का स्टाफ व्याख्याता रामनारायण जनवा, सुनील पुरविया, कन्हैयालाल धाकड़, वैजयंती आमेटा, चांदनी गुप्ता, प्रह्लाद कुमार सुथार, मधुबाला व्यास, रामेश्वरलाल, कृपालसिंह राठौड़, झमकलाल जनवा, कमलकांत पारीक, ओम प्रकाश यादव सहित विद्यालय स्टाफ व ग्रामवासी नरेगा कर्मीए उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो