scriptभरपूर पानी से बढ़ेगी पैदावार | Plenty of water will increase yield | Patrika News

भरपूर पानी से बढ़ेगी पैदावार

locationप्रतापगढ़Published: Oct 25, 2021 08:17:08 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़. जिले में इस वर्ष औसत से अधिक बारिश हुई है। ऐसे में जलाशय भी भरे हुए है। जिस कारण सिंचाई भी अधिक क्षेत्र में होने से पैदावार भी बढऩे की उम्मीद है। इससे किसानों को खरीफ में हुए खराबा के बाद अच्छी पैदावार की आस है।

भरपूर पानी से बढ़ेगी पैदावार

भरपूर पानी से बढ़ेगी पैदावार


-जिले में जलाशयों में इस वर्ष भरा पर्याप्त पानी
-किसान जुटे रबी की बुवाई की तैयारियों में

प्रतापगढ़. जिले में इस वर्ष औसत से अधिक बारिश हुई है। ऐसे में जलाशय भी भरे हुए है। जिस कारण सिंचाई भी अधिक क्षेत्र में होने से पैदावार भी बढऩे की उम्मीद है। इससे किसानों को खरीफ में हुए खराबा के बाद अच्छी पैदावार की आस है।
गौरतलब है कि इस वर्ष मानसून की मेहरबानी अधिक रही है। जिससे जिले में सभी बांध, तालाब और कुएं लबालब भरे हुए है। वहीं खरीफ की फसल में खराबा भी अधिक हुआ है। ऐसे में किसान अब रबी की बुुवाई पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। पानी की पर्याप्तता को देखते हुए रबी की पैदावार अच्छी होने की आस है। वहीं इन दिनों कमांड इलाकों में भी खेतों में किसान खेत तैयार करने में जुटे हुए है।
-=–=-=-=
मिलेगा पर्याप्त पानी
जिले के जलाशय पूरे भरे हुए है। जिससे कमांड इलाकों में भी किसानों को इस बार पर्याप्त मात्रा में सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। इसे देखते हुए जल संसाधन विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है। जिले में विभाग की ओर से 15 जलाशयों से किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
—–फोटो….सरसों की बुवाई अंतिम चरण में
अरनोद. क्षेत्र में इन दिनों किसान अपने खेतों में व्यस्त है। किसान रबी की बुवाई की तैयारियों में जुटे हुए है। किसानों ने बताया कि इन दिनों बारिश का दौर अंतिम समय तक जारी रहा। ऐसे में खेतों में नमी बनी हुई है। जिससे कई किसान इसका फायदा उठाने चाहते है। ऐसे में अगेती फसलों की बुवाई में करने में जुटे हुए है। किसानों ने बताया कि इन दिनों सरसों की बुवाई की जा रही है।
-=-=-==-=-
प्रमुख बांध-तालाब
जलाशय क्षमता कमाण्ड
गादोला 179.16 1760
मचलाना 148.30 1474
बजरंगगढ़ 71 651
बरडिय़ा 70.12 512
हमजाखेड़ी 193.68 1588
चाचाखेड़ी 58.60 785
बसेड़ा लोवर 57.56 400
बागदरी 31.46 184
जाखम 5015 5805
गागरी 226.38 1601
वाजना 141.34 1273
बोरिया 156.37 1440
मेल 164 1504
बोरी वानगढ़ी 96.86 1012
बख्तोड़ 50.75 580
कालीघाटी 28.20 156
(भराव क्षमता एमसीएफटी में, कमाण्ड एरिया सिंचित क्षेत्र एकड़ में।)
=:=
:==10:=:=
प्रतापगढ़ जिले के बरडिय़ा बांध में भरा पानी।
-=-=11…..
अरनोद के निकट नागदेड़ा रोड पर खेत में सरसों की बुवाई करता किसान।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो