scriptबसेरा में कवि सम्मेलन भोर तक चला | Poetry conference in Basera runs till dawn | Patrika News

बसेरा में कवि सम्मेलन भोर तक चला

locationप्रतापगढ़Published: Jan 13, 2018 05:22:58 pm

Submitted by:

Rakesh Verma

उत्कृष्ट प्रतिभाओं बौर समाजसेवियों का सम्मान

pratapgarh
मोखमपुरा/असावता
निकटवर्ती बसेरा में वीर सावरकर युवा कौशल विकास परिषद समिति की ओर से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसमें ख्यातनाम कवियों ने अपनी शिरकत की। आयोजक समिति ने 70 प्रतिशत से अधिक लाने वाले बच्चों को स्वामी विवेकानंद तस्वीर भेंट कर के उन्हें सम्मानित किया। इसके साथ ही गांव के समाजसेवी को भी सम्मानित किया गया। प्रकाश कुमावत ने बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता लच्छीराम निनामा ने की।
मुख्य अतिथि सरपंच गोपाल थे।
विशिष्ट अतिथि राजेंद्र कुमावत, राजेश कुमावत, डॉ रमेश, महेश बैरागी, दयाराम कुमावत, धूलचंद कुमावत, पुरषोत्तम कुमावत, दीपक सैनी, श्याम बैरागी, पुष्कर लोहार, घनश्याम कुमावत, सुनील लोहार, राजीव भट्ट, राजू सोलंकी राजू मीणा थे।
सर्वप्रथम मां शारदे की वंदना सुमित्रा सरल ने की।
निंबोद के विनोद ने मालवी में अपनी कविता से लोगों को लोटपोट किया।
अमलावद के धनपाल धमाका ने अपनी पैरोडी के माध्यम से देश में हो रहे भ्रष्टाचार खूब व्यंग्य कसे।
चित्तौडगढ़़ से आई कवियत्री सुरभी जैन ने अपनी श्रंगार के गीतों लोगों का मन मोह लिया। पलसोड़ा नीमच के गोपाल धुरंधर ने कविताओं के माध्यम से पूरे पंडाल में तालियां बटोरी।
नामली की सुमित्रा सरल ने अपने गीत गजल प्रस्तुत की। सुमित्रा सरल और विजय विद्रोही ने नोकझोंक की।
नेपाल काठमांडू के लाफ्टर लक्ष्मण नेपाली ने लोगों को हंसाया। हरिओम हरपल, मांगीलाल ने अपने नए अंदाज मैं कई राजनीतिक व्यवस्था पर टीका टिप्पणी की। विजय विद्रोही मंच संचालक किया।
वीर सावरकर सेवा समिति के अध्यक्ष ईश्वर कुमावत और उनकी टीम ने आभार व्यक्त किया।
===============

आर्थिक सहायता प्रदान की
प्रतापगढ़
शहर के चित्तौडग़ढ़ केन्द्रीय बैंक शाखा में संविदाकर्मी दीपक राव की गत दिनों हुई दुर्घटना में मृत्यु उपरांत उसकी पुत्री को लेम्पस और बँैंक शाखा कर्मचारियों ने आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सोमेश्वर त्रिवेदी ने बताया कि बैंक में संविदाकर्मी दीपक राव की छोटीसादड़ी के निकट हाइवे पर कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।आर्थिक स्थित को देखते हुए प्रतापगढ़ तहसील के ४२ लेम्पस और सीकेएसबी शाखा प्रतापगढ़ के कर्मचारियों ने एक लाख रुपए का चैक दीपक की पुत्री काव्या के नाम उसके परिजनों को सौंपा।इस मौके पर बैंक ऋण सुपरवाइजर भगवतङ्क्षसह, सोमेश्वर त्रिवेदी, महेशसिंह पंवार, बैंककर्मी भरतकुमार, रमेश प्रजापत, रघुवीरदास आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो