scriptपेट्रोल के टैंकर में भरकर ले जा रहा था डोडा चूरा, पुलिस ने किया गिरफ्तार | police siezed dodachura in pratapgarh | Patrika News

पेट्रोल के टैंकर में भरकर ले जा रहा था डोडा चूरा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

locationप्रतापगढ़Published: Sep 17, 2021 04:39:27 pm

Submitted by:

Ram Sharma

– 28 क्विंटल डोडा चूरा बरामद, टैंकर जब्त

पेट्रोल के टैंकर में भरकर ले जा रहा था डोडा चूरा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पेट्रोल के टैंकर में भरकर ले जा रहा था डोडा चूरा, पुलिस ने किया गिरफ्तार


प्रतापगढ़. सुहागपुरा थाना पुलिस ने पेट्रोल टैंकर में भरकर अवैध रूप से ले जाते 28 क्विंटल पांच किलो डोडा चूरा जब्त किया है। इस मामले में टैंकर को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना प्रभारी हेमंत अहारी ने बताया कि बुधवार को पुलिस टीम नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान प्रतापगढ की तरफ से एक फ्यूल टैंकर तेजगति से आता दिखाई दिया। सामने पुलिस को देखकर टेंकर चालक घबरा गया। इसको रोककर फ्यूल टैंकर चालक से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुभाष (42) पिता हरभजनराम विश्नोई बताया। वह जोधपुर के पीपाड थाना इलाके के रामडावास कला गांव का था। चालक से पूछताछ करने पर उसने कहा कि वह उदयपुर जा रहा था। लेकिन टैंकर बांसवाड़ा की ओर जा रहा था। इस पर पुलिस को शंका हुई। फ्युल टैंकर की तलाशी ली गई तो टैंकर में काले रंग के कट्टे नजर आए। इन कट्टों मे भरे पदार्थ के बाबत पूछताछ की गई तो वह कोई सन्तोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। इस पर टैंकर मे भरे कट्टों को बाहर निकलवाया तो उसमें कुल 138 प्लास्टिक के काले कटटे पाये गए। इन्हें खोलकर देखा तो अफीम का अधकुचला डोडाचूरा भरा था। इसका तौल करने पर उसका वजन लगभग 28 क्विंटल 5 किलो 570 ग्राम पाया गया।
पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 113/2021 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान धमोतर के थानाधिकारी रतनलाल को सौंपा।

घर के आगे बो रखे अवैध गांजे के पौधे बरामद, खेत मालिक फरार
प्रतापगढ. धरियावद थाना पुलिस ने लोडी मांडवी गांव में एक घर के आगे खेत पर अवैध रूप से उगाए गए गांजे के पौधे जब्त किए। खेत मालिक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार अवैध मादक पदार्थो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर शम्भू पिता धीरजी लबाना निवासी माता टाण्डा लोडी माण्डवी के मकान पर पहुंची। यहां शम्भु पिता धीरजी लबाना पुलिस जाप्ते को देखकर फसलों की आड लेता हुआ भाग निकला। बाद में मकान के सामने खेत की मेड़ पर अवैध गांजे के पौधे बोए हुए मिले। इनको उखाड गिनती की गई तो कुल 20 पौधे थे। इनका वजन 25 किलो 200 ग्राम था। पुलिस ने मामला दर्ज कर खेत मालिक शम्भु पिता धीरजी लबाना निवासी माता टाण्डा लोडी माण्डवी की तलाश शुरूर कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो