scriptप्रतापगढ़. लहसुन और प्याज मंडी में चार दिन का अवकाश | Pratapgarh. four days holiday in garlic and onion market | Patrika News

प्रतापगढ़. लहसुन और प्याज मंडी में चार दिन का अवकाश

locationप्रतापगढ़Published: Nov 25, 2021 08:03:22 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़. लहसुन और प्याज मंडी में चार दिन का अवकाशप्रतापगढ़. कृषि उपज मंडी में लहसुन और प्याज की अधिक आवक के बाद जगह कम पडऩे लगी है। ऐसे में यहां से लहसुन और प्याज की लोडिंग आवश्यक हो गई है। इस कारण व्यापारियों ने लिखित में मंडी प्रशासन को अवगत कराया कि गुरुवार, शुक्रवार को मण्डी में कृषि जिन्सों की लोडिंग कार्य किया जाएगा।

प्रतापगढ़. लहसुन और प्याज मंडी में चार दिन का अवकाश

प्रतापगढ़. लहसुन और प्याज मंडी में चार दिन का अवकाश


प्रतापगढ़. लहसुन और प्याज मंडी में चार दिन का अवकाश
प्रतापगढ़. कृषि उपज मंडी में लहसुन और प्याज की अधिक आवक के बाद जगह कम पडऩे लगी है। ऐसे में यहां से लहसुन और प्याज की लोडिंग आवश्यक हो गई है। इस कारण व्यापारियों ने लिखित में मंडी प्रशासन को अवगत कराया कि गुरुवार, शुक्रवार को मण्डी में कृषि जिन्सों की लोडिंग कार्य किया जाएगा। मंउी सचिव मदनलाल गुर्जर ने बताया कि इस कारण लहसुन एवं प्याज का क्रय-विक्रय कार्य बन्द रहेगा। जबकि 27 को माह का चतुर्थ शनिवार व 28 को रविवार का राजकीय अवकाश होने से मण्डी में कृषि जिन्सों का क्रय-विक्रय कार्य बन्द रहेगा। इस कारण मंडी में अब २९ नवंबर को क्रय-विक्रय हो सकेगा।
——
प्रतापगढ़ मंडी भाव
प्रतापगढ़.
यहां कृषि उपज मंडी में बुधवार को विभिन्न जिंसों के भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 1971 से 2200, मक्का 1610 से 1880, चना 4000 से 4500, मसूर 6100 से 6858, सोयाबीन ४953 से 6800, सरसों 7491 से 7611, अलसी 8201 से 9876, मैथी 5500 से 7021, अजवाईन 10375 से 12200, लहसुन 2000 से 5880, प्याज 610 से 1650 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
………
छोटीसादड़ी मण्डी भाव
छोटीसादड़ी. यहां कृषि उपज मण्डी में बुधवार को विभिन्न जिंसों के भाव प्रति क्विंटल इस प्रकार हैं। गेहूं 1950-2250, मक्का 1300-1721, जो 2150, सोयाबीन 3500-6400, मैथी 6000-6800, चना 3800-4330, इसबगोल 11976, लसन 1200-5200 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
………

मोबाखेड़ी पुलिया की नहीं ली सुध
मोवाई. निकटवर्ती मोबाखेडी के गांव की पुलिया की अब तक सुध नहीं ली गई है। ऐसे में ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामकना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गत दिनों अधिक बारिश से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी। लेकिन पुलिया मरम्मत नहीं की गई। इससे ेग्रामीणों के वाहनों को ले जाने में काफी परेशानी हो रही हैं। इस पुलिया पर रात में निकलने पर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इस संबंध में कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया। लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। ग्रामीणों ने इस पुलिया की मरम्मत कराने की मांग की है।
:=:==::=:=
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो