scriptगुटबाजी व चुनावों में क्रॉस वोटिंग की चिंता को लेकर ही आया हूं प्रतापगढ़: पूनिया | Pratapgarh has come with the worry of factionalism and cross voting in | Patrika News

गुटबाजी व चुनावों में क्रॉस वोटिंग की चिंता को लेकर ही आया हूं प्रतापगढ़: पूनिया

locationप्रतापगढ़Published: Mar 07, 2021 07:41:15 pm

Submitted by:

Rakesh Verma

जिला स्तरीय सम्मेलन में लिया भाग: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया प्रतापगढ़ दौरे में बोलेकांग्रेस की प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला

गुटबाजी व चुनावों में क्रॉस वोटिंग की चिंता को लेकर ही आया हूं प्रतापगढ़: पूनिया

गुटबाजी व चुनावों में क्रॉस वोटिंग की चिंता को लेकर ही आया हूं प्रतापगढ़: पूनिया

प्रतापगढ़. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया रविवार को प्रतापगढ़ की एक दिवसीय यात्रा पर रहे। पूनिया शनिवार देर रात को ही प्रतापगढ़ पहुंच गए थे। पूनिया के प्रतापगढ़ पहुंचने पर कार्यकताओं ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद अगले दिन रविवार को पूनिया ने सबसे पहले सुबह भाजपा के कार्यालय के लिए जमीन का मौका मुआयना किया। जिसके बाद पुन: सर्किट हाउस पहुंच करीब 11 बजे भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक के बाद प्रेस वार्ता कर पूनिया ने नवनिर्वाचित नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत की। जिसके बाद पूनिया बांसवाड़ा के लिए रवाना हो गए।
प्रतापगढ़ भाजपा का मजबूत जिला
प्रेस वार्ता के दौरान पूनिया ने जिला भाजपा में गुटबाजी व चुनाओं में हुई क्रॉस वोटिंग को लेकर कहा कि इसी चिंता को लेकर मैं प्रतापगढ़ आया हूं। भारतीय जनता पार्टी का एक अच्छा मजबूत जिला प्रतापगढ़ रहा है। पूनिया ने कहा कि मेरी कोशिश रहेगी की पार्टी के प्रमुख व्यक्ति आने वाले समय में यहा आकर बात करेंगे। भाजपा की और से पहले अजेय मुहीम चलाई गई थी जिसे फिर से जीवित करेंगे।
सभापति गुर्जर ने किया पदभार ग्रहण
पूनिया के प्रतापगढ़ जिले में प्रवेश पर कारूंडा चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। वहां से वाहन रैली के माध्यम से प्रतापगढ़ सर्किट हॉउस तक पहुंचे। इस दौरान पूनिया की नारेबाजी एवं गर्मजोशी से अगुवाई की गई। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरुण छोरिया ने बताया कि पूनिया ने सुबह साढ़े 6 बजे पूर्व जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नंदलाल मीणा से उनके आवास अंबामाता जाकर मुलाकात की एवं उनकी स्वास्थ कुशलक्षेम जानी व राजनीतिक चर्चा की। पूनिया ने प्रतापगढ़ भाजपा जिला कार्यालय के लिए भूमि का निरीक्षण भी किया। इसके बाद पूनिया ने जिला पदाधिकारी बैठक को संबोधित किया एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए और भाजपा की रीति-नीति एवं संगठन संरचना के बारे में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। जिला बैठक के बाद पूनिया क्षेत्रीय सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी हेमराज मीणा, प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। पत्रकार वार्ता के बाद पूनिया नगर परिषद प्रांगण में पहुंचे। जहां नवनिर्वाचित सभापति रामकन्या प्रहलाद गुर्जर के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत की। नवनिर्वाचित सभापति रामकन्या प्रहलाद गुर्जर के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सीपी जोशी ने की। अति विशिष्ट आतिथ्य प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष हेमराज मीणा रहेा। आशिर्वाददाता के रूप में देवनारायण मंदिर के पुजारी हेमराज पोसवाल रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा, मध्यप्रदेश भाजपा पूर्व प्रदेश महामंत्री बंशीलाल गुर्जर, भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शमा, महिला मोर्च प्रदेशाध्यक्ष डॉ अलका मूंदड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत, जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया, नारायण निनामा, प्रदीप उपाध्याय, पूर्व जिला प्रमुख सारिका मीणा, बद्रीलाल पाटीदार, पूर्व प्रधान हेमंत मीणा, पूर्व सभापति कमलेश डोशी, नगर मंडल अध्यक्ष रितेश सोमानी मंचस्थ रहे। पुनिया ने नवनिर्वाचित सभापति रामकन्या प्रहलाद गुर्जर को सबका साथ, सबका विकास और सब के विश्वास के ध्येय वाक्य के साथ प्रतापगढ़ नगर की जनता की सेवा करने के लिए शुभकामनाएं दी और भारतीय जनता पार्टी की विजय पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। पदभार ग्रहण कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया व नगर मंडल अध्यक्ष रितेश सोमानी ने किया एवं आभार प्रदर्शन नवनिर्वाचित सभापति रामकन्या प्रहलाद गुर्जर ने किया। राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के प्रतापगढ़ दौरे में उनके साथ कई वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधि व सैकड़ों कार्यकर्ता साथ रहे। पूनिया ने प्रतापगढ़ भारतीय जनता पार्टी के अभेद्य किले को पुन: विशाल रूप में खड़ा करने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। इस दौरान स्थानीय संगठन में चल रही धड़े बंदी को लेकर उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने और धड़े बंदी को समाप्त करने के लिए सभी को एक साथ बिठाकर समाधान किया जा रहा है। पार्टी पदाधिकारियों द्वारा अनाधिकृत बयानबाजी पर भी उन्होंने लगाम लगाने की बात कही। उन्होंने कहा प्रतापगढ़ भाजपा का मजबूत गढ़ रहा है आपसी मनमुटाव के कारण जो गतिरोध पैदा हुआ है उसे दूर कर पार्टी को मजबूत बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।
पूर्व मंत्री रहे नदारद, पूनिया ने कहा मैं खुद उनसे मिलकर आया
पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के कार्यक्रम में नदारद रहने पर पूनिया ने कहा कि मैं खुद उनसे मिलकर आया हूं। हमारी एक लम्बी मुलाकात उनसे हुई है। उनके पुत्र व भाजपा के पुर्व जिला महामंत्री हेमंत मीणा यहा आए है। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा को वसुंधरा राजे गुट का माना जाता है।
पूर्व मंत्री के बयान पर कहा, बयानों में रहे मर्यादा
जिले में लम्बे समय से भाजपा में गुटबाजी का दौर जारी है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के माने जाने वाले गुट ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें पूर्व मंत्री व कद्दावर नेता नंदलाल मीणा ने बयान देते हुए कहा था कि पार्टी में भितरघात करने वालों को जूते मारकर पार्टी से बाहर किया जाएगा। वहीं जिले की नई कार्यकारिणी को भी मानने से इंकार कर दिया था। जिस पर पूनिया ने जवाब देते हुए कहा कि में इन बयानों के बारे में कुछ नहीं कहूंगा। हमारी कोशिश रहे की बयानों की अपनी एक मर्यादा रहे। साथ ही पूनिया ने कहा कि मैं पहले की बात नहीं करता, मैं आज की बात करता हूं। पार्टी में आपसी समन्वय की कमी है जो दूर की जाएगी। इसी के साथ भाजपा के पदाधिकारियों की ओर से अपने ही कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की बात पर पूनिया ने कहा ऐसे जो भी मामले है जो पार्टी के भीतर हो या बाहर हो ऐसे सभी मामलों का समाधान करेंगे।
पदाधिकारियों के साथ हंसी ठिठोली करते हुए पुनिया ने कहा कंजूस टाइप के होते है जिलाध्यक्ष
गौरतलब है कि प्रतापगढ़ पहुंचे पुनिया ने सर्किट हाउस में पदाधिकारियों की बैठक के दौरान हंसी ठिठोली करते हुए कार्यक्रम के खर्च व अन्य बात करते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष लोग कंजूस टाइप के ही होते हैं। कईं जगह कार्यक्रम होने के बाद समय पर आयोजन करने वाले को भुगतान नहीं किया जाता है। हालांकि इस बात पर कई पदाधिकारियों ने प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष का समर्थन करते हुए इस बात को नकारा।
डर्टी वीडियों पर बोले पूनिया, समय पर होगी कार्रवाही
नगर निकायों के चुनावों के चलते छोटीसादड़ी के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष का एक डर्टी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिस पर पूनिया ने कहा की ऐसी जानकारी मेरे पास आई थी। जिसको लेकर मेने बात भी की थी। मेंने कहा है सभी को राजनीति व समाजिक कार्यक्रम में ऐसा ध्यान रखना चाहिए। जो भी होगा समय पर कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो