scriptवोटिंग के मामले में प्रदेश में अव्वल रहा प्रतापगढ़ | pratapgarh is top amoung rajasthan's districts in voting | Patrika News

वोटिंग के मामले में प्रदेश में अव्वल रहा प्रतापगढ़

locationप्रतापगढ़Published: May 01, 2019 12:40:04 pm

Submitted by:

Ram Sharma

लोकसभा चुनाव में जिले में 75.86 प्रतिशत रहा मतदान
प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 77.95 धरियावद विधानसभा क्षेत्र में 73.86 प्रतिशत हुआ मतदान

pratapgarh

वोटिंग के मामले में प्रदेश में अव्वल रहा प्रतापगढ़

प्रतापगढ़. लोकसभा चुनाव के तहत सोमवार को हुए मतदान के बाद मंगलवार अंतिम आंकड़े जारी किए गए। इसके अनुसार जिले में 75.86 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके साथ ही प्रतापगढ़ जिला प्रदेश में सर्वाधिक मतदान करने वाला जिला बन गया है। प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 77.95 तथा धरियावद विधानसभा क्षेत्रा में 73.86 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के तुरंत बाद सोमवार को जारी आंकड़ों में प्रतापगढ़ विस में 77.12 और धरियावद में 73.48 प्रतिशत मतदान बताया गया था। अंतिम आंकड़ों में इसमें वृद्धि दर्ज की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी कलक्टर श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि धरियावद विधानसभा क्षेत्र राजकीय माध्यमिक विद्यालय कालकीमाता बूथ नम्बर 172 में सर्वाधिक 90.52 प्रतिशत मतदान हुआ।
सबसे कम मतदान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पारसोला दक्षिणी भाग बूथ नम्बर 276 पर 45.63 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह से प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्रा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय फरेड़ी बूथ नम्बर 183 में 93.35 प्रतिशत मतदान हुआ एवं सबसे कम बुरहानी बागे नौनिहाल उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ दाया भाग बूथ नम्बर 8 3 में 50.8 2 प्रतिशत मतदान हुआ। उल्लेखनीय है कि धरियावद विधानसभा क्षेत्रा में मतदान दिवस पर सबसे ज्यादा उत्साह महिलाओं में देखा गया। जहां महिलाओं ने 75.77 प्रतिशत मतदान किया किन्तु धरियावद विधानसभा क्षेत्र में पुरूषों का मतदान प्रतिशत 71.99 ही रहा। गत लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरूषों से अधिक रहा था। इसी तरह प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्रा में महिलाओं का प्रतिशत कम रहा। यहां 81.63 प्रतिशत पुरूषों ने मतदान किया लेकिन महिलाओं का मतदान 77.36 ही हो पाया।
प्रशासन ने कहा उडऩ गिलहरी कार्टून शुभंकर के माध्यम से जिले में रहा सर्वाधिक मतदान
जिला प्रशासन ने दावा किया है कि राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले में सर्वाधिक मतदान उडऩ गिलहरी कार्टून शुभंकर से हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी के स्वयं के नवाचार, विभिन्न होली के रंग लोकतंत्र के संग सहित विभिन्न त्यौहारों, सामाजिक संगठनों, विभिन्न अगल.अलग स्वीप बैठके, वोट बरात, सतरंगी सप्ताह, बीएलओ, महिला स्वयं सहायता समूह की अलग.अगल बैठके ब्लॉक पर आयोजित करने व सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के माध्यम से राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले का सर्वाधिक मतदान रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो