प्रतापगढ़। पारसोला पुलिस ने घर से लापता युवती के बोरे में भरकर जमीन में दफनाए हुए शव मिलने के मामले का 12 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने युवती की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के मामले में आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया की 18 जून को प्रार्थी खानीया मीणा निवासी पारसोला क्षेत्र ने पुलिस में रिपोर्ट दी की मेरी लडकी भुला मीणा उम्र 19 साल व उसकी बहन 12 जून को घर से मुंग की फसल काटने मेरी बहन के वहां गई थी। 13 जून को मेरे जीजाजी ने मेरी एक और लड़की को मोबाइल से फोन कर बताया कि भुला हमारे यहां आई थी, लेकिन रात को घर से कही चली गई। जिस पर मैं तथा मेरे परिवारजन उसका पता करने बहन के घर गए तो वहां बताया गया कि हम सब शाम को खाना खा रहे थे, तब भुला के फोन पर लकमा उर्फ कन्हैया मीणा निवासी वाजणा का फोन आया।
जिसके थोड़ी देर बाद भुला चुपचाप चली गई। जिस पर हम सबने आसपास रिश्तेदारियों में तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। 18 जून को पता चला कि भुला 4-5 दिन पहले लकमा उर्फ कन्हैयालाल मीणा निवासी वाजणा के साथ देखी थी। जिस पर लकमा के घर की तरफ जा रहे थे कि नाले के पास स्थित पहाड़ की तरफ बने पत्थरों के कोट के पास दुर्गंध आ रही थी। शंका होने पर हमने उस जगह जाकर देखा तो कोट के पास गड्डा खुदा हुआ था और उपर पत्थर से ढका हुआ था। उपर से देखा तो इंसान का पैर नजर आ रहा था। जिस पर हमें शंका हुई की यह हमारी लडक़ी भूली हो सकती है।
रिपोर्ट पर जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसिंह के निर्देशन में गहन अनुसंधान शुरू किया गया। एसपी बंसल के द्वारा एफएसएल टीम बांसवाडा को बुलवाया जाकर आडा मंगरा वाजणा में कोट के पास पत्थरों के नीचे गड्डा खोदकर दफनाए शव को मृतका के परिवारजनों की मौजुदगी में गड्डे से बाहर निकाला। पहचान कराई तो प्रार्थी खानीया मीणा ने भुला मीणा होना शिनाख्त किया। जिस पर मौके की कार्रवाई कर मेडिकल बोर्ड से शव का पीएम करवाया जाकर परिजनों को सपुर्द किया।
एसपी बंसल ने मामले के खुलासे व आरोपी को पकड़ने के लिए वृताधिकारी धरियावद के नेतृत्व में थानाधिकारी धरियावद और आईसी पारसोला की टीमों का गठन किया। टीमों ने अनुसंधान करते हुए आरोपी लखमा उर्फ कन्हैया निवासी वाजना को डिटेन किया। पूछताछ के बार उसे गिरफ्तार किया गया।
Updated on:
20 Jun 2025 02:37 pm
Published on:
20 Jun 2025 02:36 pm