पत्रिका ग्लोबल फेस्ट: संगीत कार्यक्रम में गूंजे देशभक्ति गीतों के तराने
प्रतापगढ़. राजस्थान पत्रिका के 67 वें स्थापना दिवस पर आयोजित पत्रिका ग्लोबल फेस्ट के कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को संगीत समारोह आयोजित किया गया। इसमें देश भक्ति के तराने पेश किए गए। कार्यक्रम में प्रतापगढ़ के एसडीएम योगेश सिंह देवल ने भी सुमधुर गीत गाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया।
प्रतापगढ़
Published: March 11, 2022 10:20:45 pm
प्रतापगढ़. राजस्थान पत्रिका के 67 वें स्थापना दिवस पर आयोजित पत्रिका ग्लोबल फेस्ट के कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को संगीत समारोह आयोजित किया गया। इसमें देश भक्ति के तराने पेश किए गए। कार्यक्रम में प्रतापगढ़ के एसडीएम योगेश सिंह देवल ने भी सुमधुर गीत गाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया।
यह समारोह एपीसी कॉलेज के सभागार में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम देवल थे। जबकि विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश मीणा और एपीसी कॉलेज के चैयरमेन पिंकेश पोरवाल थे। अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय गिल ने की।
कार्यक्रम का आगाज प्रतापगढ़ की तराना संस्था के सचिव और गायक कलाकार ललित कुमार विश्नावत ने अपनी दमदार आवाज में किया। उन्होंने ‘रूक जाना नहीं तू कही हार कर कांटों पे चलके मिलेंगे साये बहार के’ गीत सुनाकर विद्यार्थियों को जीवन में संघर्ष से हार नहीं मानने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उपखंड अधिकारी देवल ने ‘ये जीवन है, इस जीवन का यही है रूप रंग’ गाना अपने मधुर स्वर में सुनाया तो सभागार तालियों से गूंज उठा। कॉलेज प्राचार्य डॉ गिल ने ‘जिंदगी एक सफर एक सुहाना, यहां कल क्या हो किसने जाना’ सुनाया। इस गीत में लोगों ने जमकर तालियां बजाई। छात्र यश गांधी ने अपनी दिलकश आवाज में मन्ना डे के गीत ‘ए मेरे प्यारे वतन, तुझपे दिल कुर्बान’ सुनाकर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम को ऊंचाई देते हुए डॉ संजय गिल और ललित विश्नावत ने ‘जिंदगी मौत ना बन जाए संभालो यारो...’ युगल रूप से गाया।
कार्यक्रम में छात्रा ओजस्वी शर्मा ने बेटी बचाओ का संदेश देते हुए कविता पाठ किया। वहीं नित्यराज ने देशप्रेम से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर तराना संस्था के संरक्षक और शिक्षाविद राजेश तोमर, राजस्थान शिक्षक संघ(एकीकृत) के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यनारायण भट्ट आदि अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

पत्रिका ग्लोबल फेस्ट: संगीत कार्यक्रम में गूंजे देशभक्ति गीतों के तराने
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
