प्रतापगढ़ की पहली महिला एसपी ने संभाली कमान, कहा-टीम वर्क के साथ किया जाएगा काम
आपराधिक गतिविधियों पर लगाएंगे लगाम, आमजन में पुलिस का विश्वास होगा कायमपुलिस अधीक्षक पूजा अवाना हुई मीडिया से रूबरू
प्रतापगढ़
जिले की पहली पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने कहा कि जिले में अपराधियों में डर हो और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास हो, इसी ध्येय को लेकर काम किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अवाना कार्यभार संभालने के बाद सोमवार को मीडिया से रूबरू हुई। उन्होंने कहा कि जिले में जो भी आपराधिक गतिविधियां संचालित हो रही है, उन पर लगाम लगाई जाएगी।
जों अपराधिक गतिविधियां संचालित हो रही है। उन पर अंकुश के लिए टीम वर्क के साथ मिलकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिससे जिले में अपराध का स्तर कम से हो। पत्रकारों के एक सवाल में उन्होंने कहा कि महिला अपराधों पर विशेष कार्रवाई की जाएगी।
महिलाओं के प्रति हो दर्ज अपराधों पर जांच के बाद सही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में मौताणा प्रथा को समझाइश कर कम से कम किया जाने का प्रयास किया जाएगा। जिले यह परम्परा कई वर्षों से है। ऐसे में इसे एकाएक बंद नहीं किया जा सकता है। इसके लिए हम सभी लोगों को समझाइश करेंगे कि यह गलत तरीका है।
इस मौकेे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता, कोतवाल गोपाल चंदेल भी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने सोमवार को परेड होने से रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस सेरेमोनियल परेड का निरीक्षण किया। परेड कमाण्डर ईश्वरलाल सउनि एलओ व कर्मचारियों ने सेरेमोनियल परेड की। पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सेरेमोनियल परेड क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण किया। पुलिस लाइन में पुलिस मैस में खाने का निरीक्षण किया। लाइन ऑफिसर को जवानों के खाने में सुधार संबंधी निर्देश दिए। मैस डाईट कम करने के बारे में बताया।
एसपी कार्यालय सभागार में अपराध संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के वृत्ताधिकारी व थानाधिकारी उपस्थित हुए। जिनको पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस प्राथमिकताओं की पूर्णतया पालना सुनिश्चित करने व आपदा प्रबन्धन के आवश्यक निर्देश प्रदान किए। वृत्ताधिकारियों को अपने वृत्त क्षेत्रों में प्रकरणों को दो माह से अधिक पैंण्डिग प्रकरणो व अन्य प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
गम्भीर प्रवृति के प्रकरणों पर विशेष सुपरविजन करने के लिए कहा। थानाधिकारियो को दो माह से अधिक पैण्डिंग प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। सूचनाओं का समय पर आदान प्रदान, रिकार्ड अपडेशन, अनुशासन की पालना व अपने थानों पर विशेष टीमें गठित कर मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के आवश्यक निर्देश दिए। अपने थाना व वृत्त क्षेत्र में समय पर गश्त व भ्रमण कर आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा आमजन की सुरक्षा के लिए अभय कमाण्ड कन्ट्रोल पर 100, 112 एवं 112 एप, 24 घण्टे सीसीटीवी कैमरा द्वारा निगरानी, महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पेट्रोलिंग व गरिमा हेल्प लाईन नंबर 1090 के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
Hindi News / Pratapgarh / प्रतापगढ़ की पहली महिला एसपी ने संभाली कमान, कहा-टीम वर्क के साथ किया जाएगा काम