scriptप्रतापगढ़ की अल्पसंख्यक महिलाएं कशीदाकारी में दिखाएंगी अपना हुनर | Pratapgarhs minority women will show their talents in embroidery | Patrika News

प्रतापगढ़ की अल्पसंख्यक महिलाएं कशीदाकारी में दिखाएंगी अपना हुनर

locationप्रतापगढ़Published: Nov 07, 2017 06:47:37 pm

Submitted by:

Rakesh Verma

-2 माह के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

Pratapgarh
प्रतापगढ़. अल्पसंख्यक मामलात विभाग, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड प्रशिक्षण केन्द्र पुष्कर तथा शहरी आजीविका मिशन नगर परिषद प्रतापगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में भाटपुरा दरवाजे पर अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए कशीदाकारी का 2 माह के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जिला कलक्टर नेहा गिरि, नगर परिषद् सभापति कमलेश डोशी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महेश चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रेमसिंह राणावत, उद्योग विभाग से हितेश जोशी, जिला प्रभारी खादी बोर्ड सुरेश शर्मा, नगर परिषद आयुक्त अशोक जैन की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिला कलक्टर नेहा गिरि ने कहा कि प्रशिक्षणार्थी पूर्ण ईमानदारी से प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा निपुण बनें। कशीदाकारी प्रतापगढ़ की पहचान बने, पहचान के साथ-साथ समूह की महिलाओं को रोजगार सुलभ हो तथा स्वयं आत्मसम्मान से जीना सीखें। सभी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं, जिससे अच्छी आमदनी का जरिया बढ़ेगा। प्रतापगढ़ की महिलाएं बढिय़ा से बढिय़ा प्रशिक्षण लें, अच्छा बनाएं तो उसको जयपुर भी ले जाया जा सकता हैं। सभापति कमलेश डोशी ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद तैयार उत्पाद के लिए नगर परिषद तैयार है। इस कार्य में पूरा सहयोग किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रेमसिंह राणावत ने बताया कि 3 समूह की 21 महिलाओं के लिए खादी बोर्ड की ओर से कशीदाकारी के दो माह के प्रशिक्षण को 2 प्रशिक्षकों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम मे सुरेश मेघवाल, सपना जैन, सायरा खातुन, रेहाना, महेन्द्र सिंह, गोपाल शर्मा, साक्षी जैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
स्काउट स्टीकर का विमोचन
प्रतापगढ़. भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को मिनी सचिवालय सभागार में जिला कलक्टर नेहा गिरि व अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने स्काउट गाइड स्टीकर का विमोचन किया। सी ओ स्काउट अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि कमिश्नर गाइड प्रभारी विमला शर्मा ने जिला कलक्टर नेहा गिरि को स्कार्फ पहनाया व धरियावद स्काउट गाइड प्रभारी दयाल प्रसाद सुथार ने अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर को स्कार्फ पहनाया। जिला कलक्टर नेहा गिरि ने स्काउट गाइड के कार्यो की सराहना करते हुए स्काउट गाइड गतिविधियोंं को सभी विद्यालयों में अनिवार्य रूप से संचालित करने एवं इन गतिविधियों को समय-समय पर आयोजित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सुरेन्द्र सुमन, आनंदीलाल ठाकुर, बाबु सुबोध शर्मा, कमलेश नागर, कल्पना शर्मा, रमेशचन्द्र मीणा, संजय कुमार मेहता,ओमप्रकाश जोशी, धन्नालाल बैरवा, सोनिया, पुष्पेन्द्र मेहता, ओमप्रकाश मेघवाल, यशोदा सोनी, मांगीलाल मीणा, शिरीन बी, शाकेरा अब्बासी, लक्ष्मी चौधरी आदि मौजूद रहे।
…………………………………………
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो