scriptयहां इतनी सस्ती दवाएं मिलती है कि आपको नहीं होगा यकीन | prime minister addressed to pm janoshadhi cenrtes in pratagparh | Patrika News

यहां इतनी सस्ती दवाएं मिलती है कि आपको नहीं होगा यकीन

locationप्रतापगढ़Published: Mar 07, 2020 09:56:54 pm

Submitted by:

Ram Sharma

– जन औषधि दिवस पर कार्यक्रम( pradhanmantri janodhashi kendra)- प्रधानमंत्री मोदी ने वीसी से लाभार्थियों को किया संबोधित(pratapgarh news in hindi)

यहां इतनी सस्ती दवाएं मिलती है कि आपको नहीं होगा यकीन

यहां इतनी सस्ती दवाएं मिलती है कि आपको नहीं होगा यकीन


प्रतापगढ़.
भारतीय जन औषधि परियोजना का स्थापना दिवस शनिवार को यहां जिला चिकित्सालय के सामने स्थित जनऔषधि केन्द्र पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के लाभार्थियों को संबोधित किया। इस मौके पर प्रतापगढ़ के लाभार्थियों ने कहा कि इन जन औषधि केन्द्र पर सस्ती ब्रांडेड दवाएं मिलती है। इससे उन्हें काफी फायदा हुआ है।
इस मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश जोशी मुख्य अतिथि थे, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने अध्यक्षता की। भाजपा जिला महामंत्री हेमंत मीणा, पंचायत राज चुनाव जिला संयोजक गजेंद्र चंडालिया, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ग्रामीण प्रतापगढ़, रितेश सोमानी नगर अध्यक्ष प्रतापगढ़, भूपेंद्र सिंह राव बारावरदा, बाबूलाल विजयवर्गीय धरियावद, धनराज मीणा देवगढ़, डॉक्टर सौरभ जारोरी, पूर्व प्रधान लच्छीराम निनामा विशिष्ट आतिथि थे।
अतिथियों का स्वागत जन औषधि केंद्र संचालक अमित नागर, राधेश्याम बोराणा, मनोज सांखला, राजेंद्र बाहेती, धर्मेंद्र जैन, रमेश बागड़ी, प्रहलाद गुर्जर, धर्मवीर मीणा, सुमित नागर, अनमोल नागर, हेमराज कुमावत, विशाल टेलर ने स्वागत किया। केन्द्र संचालक नागर ने बताया कि प्रतापगढ़ में करीब पचास नियमित रूप से आने वाले लाभार्थी हैं। भाजपा नेता गजेंद्र चंडालिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र प्रतापगढ़ में खोलने एवं उससे लाभान्वित होने वाले रोगियों की ओर से आभार व्यक्त किया। जिला महामंत्री हेमंत मीणा ने कहा कि जन औषधि केंद्र प्रतापगढ़ जिले के सभी तहसील केंद्रों पर भी खुलने चाहिए। जिससे आदिवासी गरीब रोगियों को इस योजना का अधिक लाभ मिल सके। जिला चिकित्सालय प्रतिनिधि डॉ सौरभ जालोरी ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना से रोगियों को सस्ती दर पर दवाइयां उपलब्ध होने से काफी लाभ हो रहा है। कार्यक्रम के अध्यक्ष गोपाल कुमावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आम जन को कई परियोजनाओं से लाभान्वित किया। उसमें प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना गरीबों के लिए सहायक रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना पूरे भारत में लगभग 700 जिलों के 62 सौ केंद्रों पर संचालित हो रही है। प्रधानमंत्री की जो सोच है उससे गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार काफी लाभान्वित हुए हैं। जेनेरिक दवाइयां सस्ती होने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण भी है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होने के कारण केंद्र सरकार इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग बढ़े इसके लिए प्रयासरत है। प्रधानमंत्री ने बीमारियां नहीं बढ़े, इसके लिए स्वच्छता अभियान चलाया। बीमारियां होने पर सस्ता इलाज हो, इसके लिए आयुष्मान योजना प्रारंभ की एवं सस्ती दर पर दवाइयां उपलब्ध हो। इसके लिए प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों की स्थापना कर एक रिकॉर्ड कायम किया है।
बाईपास की समस्या जल्द होगी दूर…
सांसद जोशी ने कहा कि प्रतापगढ़ की अहम समस्या बाईपास की है, उसे मैं शीघ्र ही पूरा करूंगा। केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ 70 वर्षों से इस क्षेत्र को नहीं मिल पाया है। इसके लिए मैं प्रयास करूंगा। मैंने विगत कार्यकाल में प्रतापगढ़ में पासपोर्ट कार्यालय, केंद्रीय विद्यालय, प्रतापगढ़ मंदसौर रेल मार्ग का सर्वे, अफीम काश्तकारों को कटे हुए पट्टे, नए पट्टे दिलाने आदि ऐसे कई कार्य कराए हैं। इससे सर्वांगीण विकास की ओर यह क्षेत्र बढ़े। कार्यक्रम का संचालन कमलेश नागर ने किया। कार्यक्रम में जन औषधि केंद्र से लाभान्वित मोहनलाल बत्रा, अजय पिचोलिया, मदनलाल जैन महिपाल सालगिया, नाथूलाल जाट, संजय बैंसला, मिलन शर्मा ,गोपाल घबाई, भरत शर्मा, रमेशचंद्र कोठारी, बंटी शर्मा, नारायणलाल निनामा, राजेंद्र चपलोत, शिरोमणि चपलोत आदि उपस्थित थे।
सांसदों के पेपर फेंकने की निंदा
संसद में जिस तरह से सात सांसदों द्वारा पेपर को फेंक कर विरोध करने का जो मामला हुआ है। उस पर सांसद सीपी जोशी ने देश के इतिहास सबसे बुरा दिन बताते हुए कहा कि इस तरह का काम संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाता है। सांसद ने बताया कि संसद की गरिमा को बनाए रखने के लिए संसद के अध्यक्ष द्वारा जो कार्यवाही की गई है वह जरूरी थी।
———————–
फोटो नम्बर- १३२, १३३
-प्रतापगढ़. जन औषधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद अतिथि।
-प्रतापगढ़. जन औषधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लाभार्थी व अन्य।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो