scriptसरकार के आदेश की प्रतियां जलाकर किया विरोध | Protest by burning copies of government order | Patrika News

सरकार के आदेश की प्रतियां जलाकर किया विरोध

locationमंडलाPublished: Jun 17, 2017 05:50:00 pm

Submitted by:

rajesh dixit

ग्राम पंचायतो के सचिवों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही।

प्रतापगढ़

pratapgarh

छोटीसादडी ग्राम पंचायतो के सचिवों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। सचिवों ने पंचायत समिति परिसर में बैठकर कलम बंद हड़ताल जारी रखी। सभी सचिवों ने सरकार के आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। राजस्थान ग्राम सेवक संघ के प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत अपनी मांगों को सरकार द्वारा अमल नहीं करने पर यह कदम उठाया गया है। ग्रामसेवक संघ के 11 सूत्रीय मांग पत्र पर हुए लिखित समझौता लागू नहीं किए जाने के कारण गुरुवार से राजस्थान ग्रामसेवक संघ अनिश्चितकालीन कलम बंद असहयोग आंदोलन पर उतर गए है। ब्लॉक सचिव संघ अध्यक्ष गिरिराज मीणा ने बताया कि गत मार्च माह में विधानसभा में ग्रामीण विकास मंत्री ने विभागीय मांगो का उत्तर देते हुए संगठन की दो महत्त्वपूर्ण मांगे ग्रामसेवक का पद नाम परिवर्तन कर ग्राम विकास अधिकारी करना एवं सेवानिवृत ग्रामसेवकों के चार वर्षों से लम्बित पेंशन प्रकरणों का एक माह में निस्तारण करने की घोषणा की गई थी। इसके दो माह व्यतीत हो जाने के बावजूद भी इस संबंध में कोई आदेश पारित नहीं किया गया। जिससे सर्वोच्च सदन की अवमानना हो रही है। उन्होंने 11 सूत्री मांग पत्र पर सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण अनिश्चितकालीन कलम बंद आंदोलन करने का निर्णय लिया है। प्रधान महावीरसिंह कृष्णावत ने भी ग्राम सचिवो की मांगे जल्दी सरकार पूरी होने की बात कह कर धरने पर बैठे सचिवों के बीच में बैठकर उनकी मांगों का शीघ्र निपटारा होने की कामना की। धरने पर सचिव संघ जिला मंत्री चुन्नीलाल कुमावत चंद्रभानसिंह राठौड़ उपाध्यक्ष लक्ष्मण सेन, ओमप्रकाश खींची, सुरेशचंद्र बावरी शांतिलाल मेघवाल, राधेश्याम साहू, कोषाध्यक्ष अशोक, प्रकाश मीणा, रायचंद रेगर, शिवनारायण तंबोली, देवपाल रेगर सहित कई सचिव ने सरकार के आदेशों की प्रति जलाकर धरने पर बैठे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो