scriptपारसोला में पिच्छी परिवर्तन और जैनेश्वरी दीक्षा में उमड़ा जन समुदाय | Punchy change in Parsola and Janeshwari initiation sparked mass commun | Patrika News
प्रतापगढ़

पारसोला में पिच्छी परिवर्तन और जैनेश्वरी दीक्षा में उमड़ा जन समुदाय

संयम का प्रतिक होती है पिच्छी- आचार्य विमदसागर

प्रतापगढ़Nov 11, 2019 / 06:54 pm

Rakesh Verma

पारसोला में पिच्छी परिवर्तन और जैनेश्वरी दीक्षा में उमड़ा जन समुदाय

पारसोला में पिच्छी परिवर्तन और जैनेश्वरी दीक्षा में उमड़ा जन समुदाय

पारसोला कस्बे में दिगम्बर जैन समाज एवं आचार्य विमदसागर ससंघ के सान्निध्य में चल रहे दस दिवसीय महोत्सव का समापन सोमवार को हुआ। समापन पर पिच्छिका परिर्वतन एवं जैनेश्वरी दीक्षा का आयोजन हुआ। इसमें कई इलाकों से श्रद्धालु उमड़े।
समापन पर पाŸवनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर प्रांगण से
शोभायात्रा निकाली गई। समाज के अध्यक्ष जयंतीलाल कोठारी, उपाध्यक्ष सूरजमल कड़वावत ने बताया कि कस्बे के पाŸवनाथ मन्दिर चौक से हाथी पर सौधर्म इन्द्र योगेश करेजरिया परिवार एवं महोत्सव के चक्रवर्ती ओमप्रकाश बसन्तीलाल मुगंडीया परिवार अगुवाई में रहे।
शोभायात्रा में बैण्ड बाजों के साथ आचार्य ससंघ के साथ महोत्सव के इन्द्र-इन्द्राणी नाचते झूमते प्रभु की भक्ति में चल रहे थे। शोभायात्रा में चक्रवर्ती परिवार द्वारा दान के तहत फल, बर्तन एवं रत्न की प्रभावना बांटी गई। शोभायात्रा कस्बे के सदरबाजार, पुराना बस स्टेण्ड, स्वामी विवेकानन्द चौक होते हुए श्यामा वाटिका पहुंची। जहां पर पण्डित श्रषभ जैन के निर्देशन में समवशरण में विराजमान श्रीजी का पंचामृत अभिषेक एवं महाशांतिधारा का आयोजन किया गया। इसके बाद आराधना महोत्सव के समापन पर हवन पूर्णाहुति दी गई। आचार्य ससंघ का पिच्छिका परिर्वतन एंव जैनेश्वरी दीक्षा हुई। क्षुल्लक को मुनि दीक्षा प्रदान की गई। मुनि परमार्थसागरजी को मयूर पचोरी परिवार ने पिच्छी कमण्डल एवं शास्त्र भेंट किया गया। ससंघ के पिच्छिका परिवर्तन के लिए कमेटी ने नियमावली निकाली थी। जिसमें संयम व्रतधारण करने वाले परिवार योगेश करेजरीया, ओमप्रकाश मुंगडीया एवं विशाल घाटलीया परिवार को पुरानी पिच्छी दी गई। कार्यक्रम मे कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानुप्रतापसिंह राणावत, पूर्व विधायक नगराज मीणा, प्रतिपक्ष नेता सागरमल बोहरा, अनिल वक्तावत, प्रकाश कोठारी, सुरेन्द्र डागरीया, सुजित कोठारी एवं श्रद्धालुओं ने आचार्य को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
स्थानक भवन में कमरे का उद्घाटन आज
धरियावद नगर के निचला बाजार स्थित महावीर आराधना भवन स्थानक में नवनिर्मित कमरे का उद्घाटन मंगलवार सुबह 9.30 बजे जैन आचार्य पीयूष विजय मुनि करेंगे। कमरे का निर्माण समाज के अनिलकुमार कोठारी ने अपने पिता भंवरलाल, माता कमलादेवी एवं पत्नी मोनिका कोठारी की स्मृति में करवाया हैं।
कार्तिक पूर्णिमा पर करमोही में होगा टाटियों का विसर्जन व दीपदान
धरियावद कार्तिक पूर्णिमा पर एक माह तक चलने वाले कार्तिक पूर्णिमा स्नान के समापन के साथ ही नगर के करमोई नदी पर व्रतधारी महिलाओं बालिकाएं व महिलाएं मंगलवार शाम को सामुहिक रूप से विधिपूर्वक नदी पर टाटियों की पूजा-अर्चना दीपदान के बीच विसर्जन किया जाएगा।

Home / Pratapgarh / पारसोला में पिच्छी परिवर्तन और जैनेश्वरी दीक्षा में उमड़ा जन समुदाय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो