scriptकांठल में बारिश का दौर जारी | Rain continues in Kanthal | Patrika News

कांठल में बारिश का दौर जारी

locationप्रतापगढ़Published: Sep 17, 2021 08:25:24 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

-जिले के कई इलाकों में दिनभर हुई रुक-रुककर बारिश—प्रतापगढ़.जिले में मानसून की तीसरे दौर की बारिश जारी है। जिले में गुरुवार को कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। सुबह से ही उमस और तपन अधिक रही। वहीं दोपहर बाद बादल छाने के साथ ही रिमझिम और फुहारों का दौर शुरू हो गया। शाम को कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। जो करीब आधे घंटे तक हुई। वहीं कई इलाकों में शाम तक रिमझिम बारिश हुई।

कांठल में बारिश का दौर जारी

कांठल में बारिश का दौर जारी


-जिले के कई इलाकों में दिनभर हुई रुक-रुककर बारिश
—प्रतापगढ़.
जिले में मानसून की तीसरे दौर की बारिश जारी है। जिले में गुरुवार को कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। सुबह से ही उमस और तपन अधिक रही। वहीं दोपहर बाद बादल छाने के साथ ही रिमझिम और फुहारों का दौर शुरू हो गया। शाम को कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। जो करीब आधे घंटे तक हुई। वहीं कई इलाकों में शाम तक रिमझिम बारिश हुई।
अरनोद. क्षेत्र में दिनभर उमस एवं गर्मी के बीच गुरूवार दोपहर एकाएक मौसम में बदलाव देखने को मिला। तेज हवा शुरू हो गई। इसके बीच 4 बजे मूसलाधार बरसात का दौर शुरू हुआ। जो करीबन 15 मिनट तक जारी रहा। इसके बाद रिमझिम बारिश हुई।
धरियावद. क्षेत्र में गुरुवार को शाम को तेज बारिश हुई। तेज बरसात के चलते कही जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिली। सीतामाता वन्यजीव एवं पहाड़ी इलाकों में बरसात के बाद करमोही एवं सुखली नदी में पानी की आवक देखने को मिली। आलोकऋतू वैधशाला अनुसार गुरूवार शाम तक 10 मिमी बरसात दर्ज की गई। वहीं 31 मीटर भराव क्षमता वाले जाखम बांध में पानी की आवक जारी है। गुरूवार दोपहर बांध का जलस्तर 24.91 मीटर जा पहुंचा। फोटो……
कर्मचरियों को दिया गया प्रशिक्षण

अरनोद.
आगामी माह में प्रशासन गांव के संग अभियान 2021 के ी तैयारियों को लेकर प्रशासन ने बैठकें शुरू की है।
योजना बनाने एवं जन-जन तक शिविर का लाभ पहुंचाने के लिए विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सभागार भवन पंचायत समिति में सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, वार्ड पंच, कनिष्ठ सहायक, रोजगार सहायक, पंचायत सहायक, स्वच्छाग्रही स्वयं सहायता समूह के सदस्य, सामाजिक अंकेक्षण के ग्राम संसाधन व्यक्ति, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी आदि की बैठक हुई। जिसमें प्रशिक्षण दिया गया। जिसयमें विकास अधिकारी सम्पतलाल खटीक, सहायक विकास अधिकारी मि_ूलाल शर्मा, पूनमचंद मालवीय, राकेशसिंह, लक्ष्मी मीणा आदि ने प्रशिक्षण दिया।
-=-=–=-=-=-

गणपति महोत्सव का आयोजन
प्रतापगढ़. शहर समेत गांवों में गणेश महोत्सव के आयोजन जारी है। इसेक तहत दीपेश्वर मंदिर स्थित श्री ब्रह्म ज्योति संस्थान द्वारा संचालित श्री ब्रह्म ज्योति वैदिक गुरुकुल में गणेश महोत्सव के छठे दिवस प्रात: गणपति पूजन अभिषेक व दुर्वा से अर्चन किया गया। संस्थान के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने पूजा की। उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने बताया कि गुरुकुल में बटुको द्वारा गणपति के मूल मंत्र का पुरश्र्चरण एवं श्री गणपत्यथर्वशीर्षम् के श्री संड्कष्टनाशन गणेस्तोत्रम् के पाठ किए। श्री ब्रह्मज्योति वैदिक गुरुकुल के आचार्य दिनेश द्विवेदी ने बताया कि रात को गणपतिजी की आरती की जा रही है।
-==

देवगढ़ और चिकलाड़ में आज लगेगा न्यायिक शिविर
मोबाईल वैन के माध्यम से प्रचार-प्रसार व प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का निस्तारण
प्रतापगढ़. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस, मिनिस्ट्री ऑफ लॉ एण्ड जस्टिस, भारत सरकार के निर्देशानुसार शुक्रवार को विधिक जागरूकता शिविरों एवं पेम्पलेट वितरण का कार्यक्रम मोबाईल वैन के माध्यम गांव देवगढ़ व चिकलाड़ में होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शिवप्रसाद तंबोली ने बताया कि इसके साथ इस रूट के पांच ईमली, करमंदी खेड़ा, छोटी बम्बोरी, शाह जी का पठार, रणपुर आदि क्षेत्रों में किया जाएगा। लोगों को विधिक जानकारी व परामर्श उक्त शिविरों में प्रदान किया जाएगा। ग्राम वासियों के आपसी विवादों को प्रिलिटिगेशन के माध्यम से निपटाए जाने का प्रयास किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो