scriptएक लाख से नीचे की आबादी वाली श्रेणी की रैँकिंग सूची जारी, प्रतापगढ़ प्रदेश में चौथे स्थान पर | Ranking list of population below one lakh population continues, fourth | Patrika News
प्रतापगढ़

एक लाख से नीचे की आबादी वाली श्रेणी की रैँकिंग सूची जारी, प्रतापगढ़ प्रदेश में चौथे स्थान पर

-देश में 153वें स्थान पर रहा प्रतापगढ़

प्रतापगढ़Jun 23, 2018 / 08:17 pm

Rakesh Verma

pratapgarh

एक लाख से नीचे की आबादी वाली श्रेणी की रैँकिंग सूची जारी, प्रतापगढ़ प्रदेश में चौथे स्थान पर

-4041 शहरों ने लिया था भाग
प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ शहर के लिए शनिवार का दिन खुशीभरा रहा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में एक लाख की आबादी से नीचे वाले शहरों में प्रतापगढ़ शहर को प्रदेश में चौथा स्थान मिला वहीं देश में हमारा प्रतापगढ़ 153वें नम्बर पर रहा। सर्वेक्षण में देश के 4041 शहरों ने भाग लिया था।
4000 में से 2524 अंक मिले
सर्वेक्षण में कुल 4000 अंकों का सर्वे होना था। सर्वेक्षण की जारी रैंकिंग सूची में प्रतापगढ़ शहर को 4000 में से 2524 अंक मिले हैं।

तीन तरह से हुआ था सर्वे कार्य
1-नगर परिषद के दस्तावेजों की जांच-1500 अंक-35 प्रतिशत अंक
2-प्रत्यक्ष अवलोकन-1000 अंक-30 प्रतिशत अंक
3-नागरिक प्रतिक्रिया-1500 अंक-35 प्रतिशत माक्र्स
ये रहे टॉप टेन
शहर देश में रैंक प्रदेश में रैंक स्कोर
झालरापाटन 102 1 2626
रतनगढ़ 115 2 2598
डूंगरपुर 126 3 2576
प्रतापगढ़ 153 4 2524
छबड़ा 154 5 2522
नोखा 175 6 2489
श्रीमाधोपुर 191 7 2451
खेड़ली 194 8 2444
केशोरायपाटन 228 9 2397
निम्बाहेड़ा 240 10 2373
किए थे कई नवाचार
स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के दौरान शहर में स्वच्छता को लेकर नगरपरिषद की ओर से कई नवाचार किए गए थे। सर्वेक्षण के दौरान डोर टू डोर कचरा संग्रहण, खुले में शौच मुक्ति की स्थिति बेहतर बनाने, पेट्रोल पम्प के शौचालयों का उपयोग, सेफ्टी टैंक क्लीनर ऑपरेटर का रजिस्ट्रेशन, गंदगी फैलाने वालों के खिलाफजुर्माना, स्कूलों में कमेटी निर्माण, ई कोर्स, विजिट व कार्यशाला, शहर में सार्वजनिक स्थलों पर जुड़वा डस्टबीन, रात्रिकालीन कचरा संग्रहण, सफाई कर्मचारियों की बॉयोमेट्रिक्स मशीन से अटैंडेंस, व्यवसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई, कचरा संग्रहण वाहनों में जीपीएस,स्वच्छता उपकरण, डम्प साईट का उपचार, स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर, सामुदायिक मीटिंग, शौचालय पर पेंटिंग व स्लोगन, सार्वजनिक शौचालयों में हवा, पानी व बिजली के पुख्ता इंतजाम आदि कार्य किए गए थे।
पत्रिका ने चलाई थी मुहिम
प्रतापगढ़ शहर के स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में नामित होने के बाद राजस्थान पत्रिका ने भी शहर को स्वच्छ बनाने और सर्वेक्षण में प्रतापगढ़ को नम्बर वन पर लाने के लिए मुहिम चलाई थी। जिसमें शहर के लोगों को जोडकऱ उन्हें शहर में स्वच्छता के लिए प्रेरित किया था। पत्रिका ने इस सम्बंध में समाचार अभियान चलाकर नगरपरिषद की कमियों को भी उजागर किया था। जिस पर गंभीरता से कार्य करते हुए नगरपरिषद ने उन कमियों को दूर किया और यही कारण रहा कि पहली बार स्वच्छ सर्वेक्षण में भाग लेने पर भी प्रतापगढ़ ने एक लाख की आबादी वाले शहर की श्रेणी में प्रदेश में चौथा और देश में 153वां स्थान प्राप्त किया।
खुशी का माहौल
स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में पहली बार नामित होने के बाद भी प्रतापगढ़ के प्रदेश में चौथे और देश में 153वें स्थान पर आने की खबर लगते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने एक दूसरे को बधाई देते हुए शहर को और ज्यादा स्वच्छ बनाए रखने पर चर्चा की। लोगों ने नगरपरिषद और राजस्थान पत्रिका के स्वच्छ सर्वेक्षण के दौरान किए गए कार्य का सराहा।
………………………
सबको बधाई, आगे और बेहतर का प्रयास
स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में एक लाख से नीचे वाले शहरों की आबादी में प्रतापगढ़ शहर के पहली बार नामित होने के बावजूद प्रदेश में चौथे और देश में 153वें स्थान पर आने पर सभी शहरवासियों को बधाई। इस उपलब्धि का श्रेय शहर के सभी लोगों के सहयोग, प्रशासन और नगरपरिषद के अधिकारियों-कर्मचारियों, पार्षदों, सफाई कर्मचारियों की अथक मेहनत को जाता है। सभी के सहयोग से ही हमारे शहर को यह उपलब्धि हासिल हो पाई है। कुछ कमियां अब भी रह गई जिन्हें दूर करने का प्रयास करते हुए आने वाले समय में और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा।
कमलेश डोसी, सभापति, नगरपरिषद, प्रतापगढ़

Home / Pratapgarh / एक लाख से नीचे की आबादी वाली श्रेणी की रैँकिंग सूची जारी, प्रतापगढ़ प्रदेश में चौथे स्थान पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो