आरएएस प्रशिक्षु पिण्डेल ने समझी जिला कारागृह की कार्य प्रणाली
आरएएस प्रशिक्षु पिण्डेल ने समझी जिला कारागृह की कार्य प्रणाली

आरएएस प्रशिक्षु पिण्डेल ने समझी जिला कारागृह की कार्य प्रणाली
प्रतापगढ़ आरएएस प्रशिक्षु सुखाराम पिण्डेल ने मंगलवार को जिला कारागृह का दौरा कर यहां की कार्य प्रणाली एवं व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया तथा जानकारी ली। सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट पिण्डेल को जिला कारागृह प्रभारी पारसमल जांगिड़ ने कारागृह का दौरा करवाया तथा प्रमुख जानकारियां दी। जेलर पारसमल जांगिड़ ने बताया कि प्रशिक्षु आरएएस पिण्डेल के प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक दिन जेल दौरा के लिए नियत है। इसके तहत ही उन्होंने जिला कारागृह दौरा किया। उन्हें कारागृह की विभिन्न व्यवस्थाओं यथा बंदियों की भोजन व्यवस्था, बैरकों में उनकी आवास व्यवस्था, मुलाकात प्रणाली, जेल प्रवेश एवं रिहाई व्यवस्था, तलाशी व्यवस्था, महिला बंदियों का रखरखाव, बंदी उपचार इत्यादि से अवगत कराया गया।
वर्ष 2013 बैच के आरएएस अधिकारी पिंडेल को जेलर जांगिड़ ने बंदी पैरोल, स्थाई पैरोल, समय पूर्व रिहाई, खुला बंदी शिविर तथा ई प्रिजन्स के संबंध में जानकारी दी। पिंडेल ने जिला कारागृह के प्रत्येक भाग का दौरा किया तथा बैरकों में निरुद्ध बंदियों से सीधी बात की। उन्होंने जिला कारागृह परिसर में स्थित बंदी खुला शिविर का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने जिला कारागार परिसर में पौधारोपण भी किया। प्रशिक्षु आरएएस पिण्डेल ने जिला कारागृह प्रतापगढ़ में जेलर जांगिड़ द्वारा चलाए जा रहे नवाचारों की सराहना भी की। इस अवसर पर मुख्य प्रहरी अनिल कुमार, भूपेश लबाना, मेल नर्स हरिसिंह तेली भी उपस्थित रहे।
नाथ समाज की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा
चुपना /पत्रीका निकटवर्ती चित्तौडगढ़़ जिले के निंबाहेड़ा बैठक के दौरान नाथ समाज के प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया। निम्बाहेड़ा के अम्बामाता मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि मदन नाथ योगी निम्बाहेड़ा थे। अध्यक्षता शिवनाथ नारायणगढ़ ने की। यहां मेवाड़-मालवा क्षेत्र की सामूहिक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें नाथ-योगी समाज की कार्यकारी का गठन किया गया। जिसमें संरक्षक व सलाहकार समिति में कालुनाथ बदनावर, शिवनाथ नारायणगढ़, कमलनाथ सावा, संतोषनाथ रामनाथ चित्तोडगढ़़, भंवर नाथ चुपना, रमेश नाथ नारायणगढ़, विष्णु नाथ कालीभीत, रामनाथ रतलाम, निरंजन नाथ कानोड़ को शामिल किया गया। अध्यक्ष सत्यनारायण नाथ, उपाध्यक्ष निरंजन नाथ राठौर कालुखेड़ा, रतन नाथ, धनेरियां कला सचिव, प्रदीप नाथ कानोड, जैमीनीनाथ नारायणगढ़, कोषाध्यक्ष गोपालनाथ तंवर निम्बाहेड़ा, सहकोषाध्यक्ष राजेंद्र नाथ नारायणगढ़, अशोक नाथ चूपना, संगठन मंत्री राजेन्द्र नाथ, जावरा, बालुनाथ चूपना, प्रचार प्रसार मंत्री लोकेश नाथ भाटी नारायणगढ़, मनीष नाथ सावा, सह सचिव सुमीत नाथ रतलाम, गोपाल नाथ भाटी निम्बाहेड़ा, विधि मंत्री सुरेन्द्रनाथ चित्तौडगढ़़, महेशनाथ बिल्लोद, सांस्कृतिक मंत्री अमरनाथ मेनपुरिया, जगदीश नाथ नागदी उदयपुर, मीडिया प्रभारी मुकेशनाथ राठौर कालुखेडा, मनीष नाथ चूपना, महामंत्री विजेश नाथ नारायणढ़, भैरुनाथ बानसेन को बनाया गया। कार्यक्रम का संचालन पिंटू नाथ कानोड़ ने किया। आभार ओमनाथ निम्बाहेड़ा ने माना।
अब पाइए अपने शहर ( Pratapgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज