प्रतापगढ़

प्रदेश में हादसों के नाम रहा शुक्रवार, जयपुर के बाद यहां बारातियों से भरी जीप पलटी, 2 बालिकाओं की मौत

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

प्रतापगढ़Apr 12, 2019 / 04:13 pm

Nidhi Mishra

road accident in Pratapgarh

प्रतापगढ़। राजस्थान में शुक्रवार का दिन सड़क हादसों के नाम रहा। जयपुर और अलवर के बाद प्रतापगढ़ में भी भीषण सड़क हादसा हुआ। जिले के पीपलखूंट थाना क्षेत्र में आज तडक़े बारातियों से भरी एक जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इससे जीप में सवार लोग घायल हो गए। इस दुर्घटना में दो बालिकाओं की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए हैं। जीप चालक मौके से भाग गया। मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। एक गंभीर घायल को जिला चिकित्सालय से उदयपुर रैफर किया गया है। तीन का यहां चिकित्सालय में उपचार जारी है। जबकि अन्य घायलों के पीपलखूंट में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
 

वहीं अलवर जिले के बानसूर क्षेत्र के गांव रायली के करीब 27 लोगों से भरी पिकअप पलट गई। पिकअप पलटने से 4 जनों की मौत हो गई। जबकि 24 लोग घायल हो गए। घायलों को कोटपुतली के बी.डी.एम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार यह परिवार शोक सभा से लौट रहा था। एक ही पिकअप में 27 लोग होने के कारण यह ओवरलोड पिकअप संतुलन बिगडऩे के कारण पलट गई। पिकअप में सवार होकर यह लोग कोटपुतली के भिटदौड़ा गांव से लौट रहे थे, तभी अचानक मोलाहेड़ा गांव के पास पिकअप असंतुलित होकर पलट गई। सभी घायल और मृतक एक ही परिवार के व रिश्तेदार हैं।

उधर, जयपुर में भी एक सड़क हादसे में कई लोग घायल हुए और 3 के मरने की सूचना है।

Home / Pratapgarh / प्रदेश में हादसों के नाम रहा शुक्रवार, जयपुर के बाद यहां बारातियों से भरी जीप पलटी, 2 बालिकाओं की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.