प्रतापगढ़

दलोट, सालमगढ़ में रूट मार्च

लोकसभा चुनाव के मध्ये नजर पुलिस ने शनिवार को रूट मार्च किया

प्रतापगढ़Mar 31, 2019 / 01:10 pm

Ram Sharma

दलोट, सालमगढ़ में रूट मार्च

सालमगढ़. लोकसभा चुनाव के मध्ये नजर पुलिस ने शनिवार को रूट मार्च किया। सालमगढ़ कस्बे में पुलिस व बीएसएफ के जवानों ने एक साथ फ्लैगमार्च किया। चुनाव में समाजकंटकों में भय व आमजन निष्पक्ष मतदान कर सके। मुख्य मार्ग से रूट मार्च निकाला गया। जिसमें वृत्ताधिकारी ओमप्रकाश गौतम, सालमगढ़ थानाधिकारी बुद्धाराम विश्नोई, बटालियन कैप्टन सुनीलकुमार साथ रहे।
दलोट. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सालमगढ़ थाना क्षेत्र के दलोट,बड़ी साखथली व अम्बिरामा में सोमवार को पुलिस ने रूट मार्च किया। इसमें थानाधिकारी बुद्धाराम विश्नोई सालमगढ़ थाना के जवान सीआईएसएफ बटालियन कैप्टन सुनील कुमार के नेतृत्व में जवानों के साथ रूट मार्च किया।
यह रूट मार्च आगामी चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय उत्पन्न करने के लिए किया गया। इसमें कई पुलिस मौजूद थे।
छोटीसादड़ी. हरीश आंजना राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार बालसभा स्वीप कार्यक्रम एवं राजस्थान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य मनोज कुमारी जैन ने की। कार्यक्रम में छात्रा संमदा मीणा, सेवा मीणा, साक्षी पंवार, खुशहाली टेलर ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। विनोद खटीक ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई। प्रभारी हेमलता खंडेलवाल, सह प्रभारी दुर्गेश चौहान ने मतदान अनिवार्य विषय पर छात्राओं को जानकारी दी। प्रकाशचंद्र ढूंढला ने राजस्थान दिवस पर राजस्थान एकीकरण स्वरूप एवं विशेषता पर बताया। संस्था प्रधान मनोज कुमार जैन ने जानकारी दी। इसके बाद छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। दशामाता मंदिर में महिलाओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। संचालन बलबीर गुर्जर ने किया। गोमाना विद्यालय के के छात्रों ने मतदान करवाने के लिए रैली निकाली। नेहरू युवा केन्द्र के मनीष टेलर ने बताया इसमें कई ग्रामीणों ने भी भाग लिया। साटोला में महिलाओं ने लिया मतदान करने का संकल्प लिया।
अरनोद. दशा माता पर्व पर ईवीएम व वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। मतदान करने की शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर ब्लॉक स्तर के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी वीजेश कुमार पंड्या, तहसीलदार केसरसिंह राठौड़, विकास अधिकारी धनसिंह राठौर, मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कैलाशचंद्र तेली, पीईईओ लोकेश भट्ट, पंचायत प्रसार अधिकारी लक्ष्मणलाल खटीक सहित बीएलओ एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।

Home / Pratapgarh / दलोट, सालमगढ़ में रूट मार्च

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.