scriptसालमगढ़ स्कूल में सरस्वती प्रतिमा स्थापित की | Saraswati statue installed in Salamgarh school | Patrika News
प्रतापगढ़

सालमगढ़ स्कूल में सरस्वती प्रतिमा स्थापित की

सालमगढ़. कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती मूर्ति स्थापना की गई। इसके साथ ही प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया।

प्रतापगढ़Oct 21, 2019 / 12:04 pm

Devishankar Suthar

सालमगढ़ स्कूल में सरस्वती प्रतिमा स्थापित की

सालमगढ़ स्कूल में सरस्वती प्रतिमा स्थापित की


प्रतिभाओं का भी किया सम्मान
प्रतापगढ़
सालमगढ़. कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती मूर्ति स्थापना की गई। इसके साथ ही प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य बालूराम मीणा ने की। मुख्य अतिथि सालमगढ़ सरपंच प्रकाश मीणा व विशिष्ट अतिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी पूनमचंद रैदास, बोरी के प्रधानचार्य महावीर मीणा और एएसआई शिशुपालसिंह थे। इस दौरान सालमगढ़ की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मां सरस्वती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसमें विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. धर्मवीर मंडावत, ग्राम पंचायत सरपंच प्रकाश मीणा एवं विद्यालय स्टाफ के सहयोग से मूर्ति की स्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मूर्ति स्थापना के पहले विद्यालय में हवन हुआ। प्रधानाचार्य धर्मवीर मंडावत, परमेश्वरलाल भामू, गोपाल मीणा, चेतराम मीणा, परशुराम कुमावत 82वीं रैंक प्राप्त कर प्रधानाध्यापक बनने पर सम्मान समारोह भी किया गया। संचालन कन्हैयालाल मीणा ने किया।
बालसभा का आयोजन किया गया
वनपुरा
निकटवर्ती कोदीनेरा गांव के विद्यालय में बालसभा का आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोदीनेरा में बालसभा का आयोजन हनुमान मंदिर प्रांगण में किया गया। जहां छात्र छात्राओं के द्वारा एकल नृत्य, गीत, कविता एवं कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का संचालन मोहसीन खान ने किया। आभार प्रदर्शन संस्था प्रधान कांतिलाल आंजना ने किया। अध्यापक अर्जुनलाल मीणा, दीपक शर्मा, अतुल कुमार ठाकुर, कृष्णपाल डांगी आदि मौजूद थे।
चूपना
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चूपना नगर अभ्यास वर्ग हुआ। जिला समिति सदस्य मिथुन डांगी ने बताया कि जिला सह संयोजक विजेश नाथ का एक दिवसीय प्रवास रहा। जिसमें जिला सह संयोजक विजेश नाथ ने संगठन के बारे में बताया। पूर्व जिला संयोजक रवि शर्मा ने संगठन राष्ट्रहित एवं छात्र हित के लिए कार्य करती है। चूपना नगर की नवीन कार्यकारिणी घोषित की। जिसमें नगर मंत्री अतुल डांगी, नगर उपाध्यक्ष कमलेश डांगी, सुनील नाथ, बन्टु डांगी, नगर सह मंत्री श्रवण डांगी, अनिल मीणा, कन्हैयालाल डांगी, एसएफ डी प्रमुख नितेश लोहार, मीडिया प्रभारी श्यामलाल डांगी, सदस्य रौनक डांगी, ललित राव, हरीश सेन, अतुल डांगी, राकेश नाथ, संतोष डांगी, प्रकाश डांगी, नवीन दायित्व दिए गए। जिला कार्यसमिति सदस्य नागेश्वर सेन ने बताया इस दौरान कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो