प्रतापगढ़

वोट बारात के साथ सतरंगी सप्ताह का समापन

– कलक्टर पूरे नगर में बच्चों को चॉकलेट बांटते चले

प्रतापगढ़Apr 28, 2019 / 12:22 pm

Ram Sharma

वोट बारात के साथ सतरंगी सप्ताह का समापन



छोटीसादड़ी. जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उपखंड मुख्यालय पर सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया गया। इसके तहत विगत छह दिनों से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। सतरंगी सप्ताह के सातवें दिन शुक्रवार शाम को जिला कलक्टर श्याम सिंह राजपुरोहित और उपखण्ड अधिकारी बिंदुवाला राजावत के नेतृत्व में लगभग 2000 वोट बारातियों ने लोकतंत्र के त्यौहार 29 अप्रेल को शत-प्रतिशत मतदान की अपील की। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशन में सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम के तहत वोट बरात के रूप में भंवरमाता मार्ग स्थित क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय से जिला कलक्टर नेतृत्व में नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। कलक्टर ने बच्चों को चॉकलेट वितरण करते हुए नगर में पैदल चलकर मतदान करने की अपील की गई। मतदाताओं को जागृत करने के लिए अनूठी मिशाल के माध्यम से घोड़ी पर सवार होकर दूल्हे के रूप में बैंड की धुनों पर नाचते गाते झूमते बराती के रूप में प्रत्येक विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मतदान की अपील कर रहा था। इसी दौरान जिला कलेक्टर,उपखण्ड अधिकारी बैलगाड़ी में सवार होकर मतदाताओं से मतदान की अपील करते हुए नजर आए।
कलक्टर श्यामसिंह राजपुरोहित ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नगर में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की राज्य निर्वाचन आयोग ही नहीं भारत निर्वाचन आयोग तक कार्यक्रम की प्रशंसा की जा रही है। जो कांठल क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। एसडीएम सहित सभी अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई देते हुए “ऊंची उड़ान करें मतदान “के साथ मिठाई वितरण करते हुए शपथ दिलाई गई। इसी के साथ सतरंगी सप्ताह का समापन हुआ। स्वीप प्रभारी सुरेश चंद्र पाटीदार व सह स्वीप प्रभारी निर्मल सिंह गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम में तहसीलदार गणेशलाल पांचाल पुलिस उपाधीक्षक विजयपाल सिंह संधू, विकास अधिकारी मोहित दवे,थाना अधिकारी रविन्द्र सिंह चौधरी,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार गुप्ता,क्षेत्रीय वन अधिकारी अश्वनी प्रताप सिंह, जलदाय विभाग के अभियंता प्रेमसिंह हिंगड़, पालिका कनिष्ठ अभियंता दुलीचंद सोलंकी, कॉलेज प्राचार्य रेखा राणावत, सामाजिक न्याय अधिकारिता के गोपाल पारीक, बालिका स्कूल प्रधानाचार्य मनोज जैन,आरटीआई एक्टिविस्ट श्यामसिंह सालवी, छगनलाल उपाध्याय मनीष टेलर सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे मौजूद थे।
 

कलेक्टर का बच्चों के प्रति दिखा स्नेह

वोट बरात में शामिल हुए जिला कलेक्टर श्यामसिंह राजपुरोहित को बारात में चलते हुए गली मोहल्लों के छोटे-छोटे बच्चों के प्रति स्नेह दिखाई दिया।कलेक्टर ने प्रत्येक बच्चें के पास जाकर उस को चॉकलेट देकर स्नेह किया।जो नगरवासियों के लिये किसी अदभुत आश्चर्य से कम नही था।
वोट बरात में दिव्यांग मतदाताओं और दूल्हे का किया स्वागत

वोट बरात में कलक्टर ने सभी वर्गों की भागीदारी की प्रशंसा करते हुए दिव्यांगजनों और दूल्हे-दुल्हन का अभिनंदन किया। उम्मीद कि छोटीसादड़ी छोटी नहीं रही कांठल की नई पहचान बन गई है।साथ ही एसडीएम राजावत ने जिला कलेक्टर का स्वागत करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान सतरंगी कार्यक्रम को प्रेरित करने संबल देने के लिए क्षेत्र की और से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेशचंद्र पाटीदार ने किया।

Home / Pratapgarh / वोट बारात के साथ सतरंगी सप्ताह का समापन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.