जिले में सरकारी विभागों पर बकाया
जिले में कई सरकारी विभागों पर बकाया चल रहे है। जिससे निगम की ओर से नोटिस जारी किए जा रहे है। जिले में जनता जल योजना, प्रशासनिक कार्यालय, ग्राम पंचायत, पुलिस, नगर परिषद, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग आदि पर तीन करोड़ 89 लाख रुपए बकाया चल रहे है।
जिले में कई सरकारी विभागों पर बकाया चल रहे है। जिससे निगम की ओर से नोटिस जारी किए जा रहे है। जिले में जनता जल योजना, प्रशासनिक कार्यालय, ग्राम पंचायत, पुलिस, नगर परिषद, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग आदि पर तीन करोड़ 89 लाख रुपए बकाया चल रहे है।
जिले में बकाया की स्थिति
ब्लॉक सरकारी
एईएन अरनोद 2.86
एईएन पीपलखूंट 5.57
एईएन प्रतापगढ़ 182.89
एईएन दलोट 8.09
एईएन छोटीसादड़ी 133.92
एईएन धरियावद 2.60
एईएन प्रतापगढ़ 6.59
एईएन छोटीसादड़ी 2.37
कुल 344.89
(आंकड़े विद्युत निगम के अनुसार लाखों में)
ब्लॉक सरकारी
एईएन अरनोद 2.86
एईएन पीपलखूंट 5.57
एईएन प्रतापगढ़ 182.89
एईएन दलोट 8.09
एईएन छोटीसादड़ी 133.92
एईएन धरियावद 2.60
एईएन प्रतापगढ़ 6.59
एईएन छोटीसादड़ी 2.37
कुल 344.89
(आंकड़े विद्युत निगम के अनुसार लाखों में)
कई बार जारी किए नोटिस
विद्युत निगम की ओर से नगर परिषद की बकाया को लेकर कई बार नोटिस जारी किए गए। इसके बाद भी बकाया जमा नहीं कराया गया। ऐसे में कनेक्शन काटे गए है। अब यदि समय पर बिजली निगम के बिलों का भुगतान नहीं करता है। तो आने वाले कुछ दिनों में शहर के बचे इलाकों का भी स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन निगम द्वारा काट दिया जाएगा। बिजली निगम द्वारा बकाया बिलों के भुगतान करने के लिए कई बार नगर परिषद को नोटिस भी दे चुकी है। अब तक भुगतान नहीं होने के कारण निगम को कड़े कदम उठाने पड़े।
नारायणसिंह राठौड़, सहायक अभियंता, अविविनिलि, प्रतापगढ़.
=-==-=