प्रतापगढ़

कहीं सेल्फी प्वाइंट शुरू किया तो कहीं मतदाता जागरूकता अभियान

वीसी के जरिए विकास अधिकारियों से चर्चा

प्रतापगढ़Apr 13, 2019 / 11:59 am

Ram Sharma

कहीं सेल्फी प्वाइंट शुरू किया तो कहीं मतदाता जागरूकता अभियान


छोटीसादड़ी. नगर के गांधी चौराहे पर शुक्रवार सुबह उपखंड अधिकारी बिंदुबाला राजावत ने सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उपखंड अधिकारी राजावत ने सेल्फी प्वाइंट पर खुद ने सेल्फी लेकर लोगों को बताया। साथ ही तहसीलदार गणेशलाल पांचाल, थानाधिकारी सहित कर्मचारियों ने भी सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली तथा लोगों को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया। वाहन पर मतदाता जागरूकता संदेश का फ्लेक्स लगवाकर निम्बाहेड़ा विकास अधिकारी द्वारा स्वरचित ऑडियो की शुरुआत की गई। साथ ही राजावत ने घर घर कचरा एकत्रित करने वाले ऑटो टिपर वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर तहसीलदार गणेशलाल पांचाल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, महेंद्र गुप्ता, जलदाय विभाग के अभियंता प्रेमसिंह हिंगड़, सीडीपीओ गफूरन खान, आदि मौजूद थे। संचालन स्वीप प्रभारी सुरेशचंद्र पाटीदार ने किया। पंचायत समिति के राजीव गांधी सभागार में दिव्यांग मतदाताओं को प्रशिक्षित कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सुरेशचंद्र पाटीदार ने वीवीपैट एवं ईवीएम का प्रशिक्षण दिया तथा।
प्रतापगढ. लोकसभा आम चुनाव के तहत दिव्यांग मतदाताओं की मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने एवं मतदान केन्द्रों पर सुविधाओं को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी श्यामसिंह राजपुरोहित ने शुक्रवार को वीसी के जरिए विकास अधिकारियों एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रतापगढ़ व धरियावद विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों से चर्चा की एवं मतदान स्थल पर दिव्यांगों को लिए व्हील चेयर की उपलब्धता, पानी हो सके तो मतदान केन्द्रों पर ठण्डा पेयजल उपलब्धता के लिए मटके रखवाने के निर्देश दिये। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त बिजली सहित स्वीप की प्रचार प्रसार सामग्री मतदान स्थल पर चस्पा कराने, स्वीप के पोस्टर एवं स्टीकर दुपहिया व चार पहिया वाहनों पर लगाने के निर्देश अधिकारियों की वीसी के जरिये दिये। उन्होंने वीसी में कहा कि जो भी स्वीप संबंधित सामग्री दी गई है उसका प्रदर्शन करने के निर्देश भी दिये। स्वीप प्रभारी डॉ. वीसी गर्ग ने स्वीप गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करने, रैली एवं हस्ताक्षर अभियान आयोजित करने एवं टीम वर्क के साथ काम करने को कहा। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक मंजू परमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संदीप मछार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Home / Pratapgarh / कहीं सेल्फी प्वाइंट शुरू किया तो कहीं मतदाता जागरूकता अभियान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.