scriptराष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामे से हुआ मामलों का निस्तारण | Settling of matters relating to resignation of National Lok Adalat | Patrika News

राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामे से हुआ मामलों का निस्तारण

locationप्रतापगढ़Published: Sep 09, 2018 11:29:52 am

Submitted by:

Rakesh Verma

राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामे से हुआ मामलों का निस्तारण

pratapgarh

राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामे से हुआ मामलों का निस्तारण

प्रतापगढ़. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले शनिवार को एडीआर सेंटर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विक्रम सांखला ने बताया कि शनिवार लोक अदालत की बैंच प्रथम में अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा, जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं सदस्यगण अधिवक्ता रविन्द्र सर्राफ और शरद चिप्पड़, बैंच द्वितीय में अध्यक्ष आशा कुमारी न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, एवं सदस्य समाज सेवी संतोष शर्मा, बैंच तृतीय में अध्यक्ष रेखा राठौड़ न्यायाधीश मोटरयान दूर्घटना दावा अधिकरण, एवं सदस्य अधिवक्ता राजेन्द्रसिंह सिसोदिया, बैंच चतुर्थ में अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार मीणा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सदस्य अधिवक्ता कमलसिंह सिसोदिया, बैंच पंचम में अध्यक्ष विक्रम सांखला एवं सदस्य अधिवक्ता कुलदीप शर्मा, बैंच षष्ठम में अध्यक्ष कुमकुमसिंह अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरनोद एवं सदस्य श्रीमती निशा मीणा तथा बैंच सप्तम में अध्यक्ष कृष्ण कुमार अहारी एवं सदस्य अधिवक्ता मुकेशचन्द्र शर्मा की सक्रिय सहभागिता में सम्पन्न हुआ।
निरक्षर को हस्ताक्षर सिखाया

कार्यक्रम के दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक लम्बित प्रकरण में समझाइश करते हुए राजीनामा करवाया गया। प्रकरण के अनुसार बिजली निगम की लाइन टूटने से कैलाश करन्ट लगने से झुलस गया था। इस पर उसने न्यायालय में फैटल क्लेम प्रस्तुत किया था। उक्त प्रकरण में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पीओ राजेश जोशी द्वारा ध्यान में लाया गया कि कि प्रार्थी कैलाश निरक्षर है, जो हस्ताक्षर नहीं कर सकता है। इस पर जिला जज ने कैलाश को बैंच के समक्ष बिठाकर हस्ताक्षर करना सिखाया। कुछ देर प्रयास करने के पश्चात कैलाश हस्ताक्षर करना सीख गया। इसके पश्चात उसने राजीनामा एवं पत्रावली पर भी हस्ताक्षर किये।

लोक अदालत में समझाइश कर विवादों का हुआ निपटारा
छोटीसादड़ी. यहां अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय कुमार मीणा द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में पक्षकारों के मध्य विवाद के निपटारे को लेकर न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा लोक अदालत बैंच के सदस्य जगदीश राव मराठा एवं गोपाल लाल गुर्जर द्वारा समझाइश की गई। लोक अदालत के अवसर पर विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि एवं राधावल्लभ सिंघल, धर्मचन्द नागोरी, धर्मचन्द नाहर, चन्द्रशेखर शर्मा आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो