scriptSevna, Jambukheda's team was the winner in the sports | खेलकूद प्रतियोगिता में सेवना, जम्बुखेड़ा की टीम रही विजेता | Patrika News

खेलकूद प्रतियोगिता में सेवना, जम्बुखेड़ा की टीम रही विजेता

locationप्रतापगढ़Published: Nov 18, 2021 08:04:10 am

Submitted by:

Devishankar Suthar


प्रतापगढ़. 65वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र, छात्रा वर्ग खेलकूद में कबड्डी के रोचक मुक़ाबले बुधवार को टैगोर पार्क में खेले गए।

खेलकूद प्रतियोगिता में सेवना, जम्बुखेड़ा की टीम रही विजेता
खेलकूद प्रतियोगिता में सेवना, जम्बुखेड़ा की टीम रही विजेता

प्रतापगढ़. 65वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र, छात्रा वर्ग खेलकूद में कबड्डी के रोचक मुक़ाबले बुधवार को टैगोर पार्क में खेले गए।
दिनभर छात्र छात्रा वर्ग के मुकाबले को देखने लोग उमड़े रहे। उप संयोजक सुधीर वोरा ने बताया कि शाम को रोमांचक फाइनल में सेवना ने रानखेड़ा को 28-27 से हराकर जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
छात्रा वर्ग में जम्बुखेड़ा ने पिपलीखेडा की 28.13 से हराकर विजेता का गौरव प्राप्त किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के हॉकी मैदान में फुटबॉल छात्र वर्ग निम्बोदा ने महूवाल को पेनल्टी शूट आउट में 3.2 से हरा कर विजयश्री हासिल की। क्रिकेट में वगतपूरा ने आवासीय विद्यालय प्रतापगढ़ को 2 विकेट से हराकर विजेता का गौरव हासिल किया। प्रभारी लक्ष्मण मीना, गोविंद दुबेला के नेतृत्व निर्णायक आजाद गौड़, पवन, भोमसिंह, भेरूलाल गायरी, सविता चौधरी, मुकेश सोनी, ज्योति, संगीता मीना, पुष्कर मीना, शोभना सोलंकी ने दो दिन में 70 मुकाबले संपादित किए।
फुटबाल में अर्जुनलाल मीणा, कैलाश मीना, रामनारायण , मोतीलाल कन्हैयालाल निनामा, रमनलाल ने मैच संपादित किए। क्रिकेट में दिलीप सिंगोलिया, आशीष पाटीदार, चंद्रप्रकाश, महेंद्र सनाढ्य ने पर्यवेक्षक महेशसिंह, मुख्य निर्णायक शहजाद मंसूरी, उपमुख्य निर्णयक हरीश बारोलिया के निर्देश पर मैच संपादित किए।
-=-=-= =-=-=
चाइल्ड लाइन ने खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की
-=-==-
प्रतापगढ़.
चाइल्ड लाइन इंडिया फाउन्डेशन के तहत चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छरी पंचायत समिति पीपलखूंट जिला प्रतापगढ़ में चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके तहत सर्वप्रथम सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। संरपच हुकलीबाई, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मीबाई, प्रधानाचार्य दौलतमल शेखावत, चाइल्डलाइन समन्वयक शांतिलाल मीणा व टीम सदस्य व मौजूद रहे। अजयकुमार ने बाल-विवाह पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य ने शपथ दिलावाई। तथा बालक, बालिकाओं के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का आयेजन किया गया। सर्वप्रथम लेमन रेस का आयोजन किया गया। कुर्सी रेस का भी आयोजन किया गया।
----
पहाड़ा में ग्रामीणों को आवासीय पट्टे मिले
धरियावद:- तहसील की पहाड़ा ग्राम पंचायत के सेवा केंद्र पर बुधवार को प्रशासन ग्रामों के संग शिविर आयोजित हुआ। शिविर में धरियावद विधायक नगराज मीणा एवं प्रधान हकरीदेवी मीणा ने 11 ग्रामीणों को आवसीय पट्टे जारी किए। इन ग्रामीणों को करीबन ढाई दशक बाद पट्टे का लाभ मिला। शिविर में उपखंड अधिकारी रामचंद्र खटीक, तहसीलदार शांतिलाल जैन, विकास अधिकारी बाबूलाल यादव सहित पंचायतीराज कार्मिक मौजूद थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.