scriptछोटीसादड़ी. शिविर में 61 यूनिट हुआ रक्तदान | Smallsaddle. 61 units of blood donated in the camp | Patrika News

छोटीसादड़ी. शिविर में 61 यूनिट हुआ रक्तदान

locationप्रतापगढ़Published: Oct 25, 2021 08:26:23 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी. श्री समता युवा संघ के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को हुआ। जिसमें 61 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ। आचार्य नानालाल महाराज के 22वें पुण्य स्मृति में श्री समता युवा संघ की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन नगर के विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजितकिया गया।

छोटीसादड़ी. शिविर में 61 यूनिट हुआ रक्तदान

छोटीसादड़ी. शिविर में 61 यूनिट हुआ रक्तदान



आचार्य की पुण्यतिथि पर हुआ रक्तदान शिविर
प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी. श्री समता युवा संघ के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को हुआ। जिसमें 61 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ। आचार्य नानालाल महाराज के 22वें पुण्य स्मृति में श्री समता युवा संघ की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन नगर के विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजितकिया गया। जिसमें समता युवा संघ के साथ-साथ श्री साधुमार्गी जैन संघ और नगर के सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों ने सहयोग दिया। रक्तदान संग्रह राजकीय चिकित्सालय प्रतापगढ़ के ब्लड बैंक कर्मचारी ओम प्रकाश पाटीदार, शैलेन्द्र जैन, इम्तियाज हुसैन की मौजूदगी हुआ। इस अवसर पर श्री साधुमार्गी जैन संघ के संरक्षक राजमल मुरडिया, अध्यक्ष लक्ष्मीलाल कोठारी, उपाध्यक्ष सुजानमल तेजीवत, अशोक डूंगरवाल, कांतिलाल मुरडिया, सुमति चावत, साधुमार्गी जैन समता युवा संघ के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश तेजीवत, मंत्री पंकज मुरडीया, उपाध्यक्ष मनोज कोठारी, कोषाध्यक्ष अमित डूंगरवाल और समता युवा संघ के समस्त सदस्य तथा श्री साधुमार्गी महिला मंडल श्री साधुमार्गी बहू मंडल के समस्त सदस्य मौजूद थे। नगर सामाजिक संगठनों से गुणवंतलाल बण्डी, कांतिलाल दक, राजेश नागोरी, छगनलाल उपाध्याय, लोकेश जायसवाल और अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
सोनी ने किया 54वीं बार रक्तदान

रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में श्री महावीर इंटरनेशनल के सचिव अशोक सोनी ने 54 वीं बार रक्तदान किया है। उन्होंने दूसरों के लिए प्रेरणा के साथ रक्तदान में एक नई मिसाल कायम की।
—-
-=-=—
संतों के पिच्छी परिवर्तन में उमड़े श्रद्धालु
मूंगाणा. जैनाचार्य विभव सागर का ४६वां अवतरण दिवस एवं पिच्छिका परिवर्तन समारोह का आयोजन रविवार को हुआ।
यहां जैन समाज की ओर से चातुर्मास के लिए बिराजमान आचार्य श्री के अवतरण एवं ससंघ का पिच्छिका परिवर्तन का आयोजन धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में नरवाली से आचार्य सुवीरसागर महाराज ससंंघ एक दिन के लिए मूंगाणा पंहुचे। संतों की अगवानी कर आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लाया गया। जहां युगल आचार्य ससंघ को जुलूस में गाजे-बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल पर पंहुचे। वहां पर मंडप प्रवेश, मंगलाचरण, चित्र अनावरण , दीपप प्रज्वलन, ४६ कलशों से पाद प्रक्षालन, गुरू पूजा, शास्त्र भेंट, भक्ति नृत्य विमोचन कार्यक्रम सहित आचार्य श्री विभव सागर एवं सुवीर सागर महाराज के धर्मसभा का आयोजन हुआ।
समाज के व्यापारियों ने अपने प्र्रतिष्ठान बंद रखे। इस धार्मिक आयोजन को लेकर पूरा बाजार जयकारों के साथ गूंज उठा। इस मौके पर जंबुदीप की रचना बनाई गई। अतिथियों का स्वागत समाज के अध्यक्ष करणमल मैदावत, रिषभलाल पचोरी, चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार पचोरी, अजबलाल पचोरी, रमेश मैदावत, समाज प्रवक्ता अनिरूद्ध मैदावत, दिनेश दोशी आदि ने किया। इस कार्यक्र्रम में पंडित हंसमुख जैन, दशाहुमड समाज के अध्यक्ष दिनेश खोडनिया सहित धरियावद, पारसोला, बोरिया, खून्ता, बांसवाडा, घाटोल, नरवाली, कुशलगढ़, बुन्देलखंड मध्यप्रदेश आदि शहरों से श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो