scriptऑयल प्लांट को भायी कांठल की सोयाबीन | Soya bean kernel to oil plant | Patrika News

ऑयल प्लांट को भायी कांठल की सोयाबीन

locationप्रतापगढ़Published: Oct 22, 2020 07:39:00 pm

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़. गत वर्ष खरीफ की फसल नष्ट हो गई थी। वहीं इस वर्ष भी कई इलाकों में सायोबीन की फसल में नुकसान हुआ है। लेकिन यहा के सोयाबीन में ऑयल की मात्रा अन्य इलाकों की अपेक्षा अधिक होने से प्रदेश में ऑयल मिल की ओर से यहां के सोयाबीन की मांग अधिक बनी हुई है। जिससे किसानों को भी भाव अधिक मिल रहे है। ऐसे में मंडी में आवक भी बंपर होने लगी है।

ऑयल प्लांट को भायी कांठल की सोयाबीन

ऑयल प्लांट को भायी कांठल की सोयाबीन


-प्रतापगढ़ मंडी में सोयाबीन के भाव अन्य मंडियों से अधिक
-किसानों को मिल रहे अच्छे भाव
-जिले के सोयाबीन में ऑयल की मात्रा अन्य इलाकों से अपेक्षाकृत अधिक
प्रतापगढ़. गत वर्ष खरीफ की फसल नष्ट हो गई थी। वहीं इस वर्ष भी कई इलाकों में सायोबीन की फसल में नुकसान हुआ है। लेकिन यहा के सोयाबीन में ऑयल की मात्रा अन्य इलाकों की अपेक्षा अधिक होने से प्रदेश में ऑयल मिल की ओर से यहां के सोयाबीन की मांग अधिक बनी हुई है। जिससे किसानों को भी भाव अधिक मिल रहे है। ऐसे में मंडी में आवक भी बंपर होने लगी है।
गौरतलब है कि प्रतापगढ़ जिले में वैसे तो सभी फसलों की गुणवत्ता अपेक्षाकृत अच्छी होती है। लेकिन इस वर्ष यहां के सोयाबीन की मांग पड़ौसी राज्य की अपेक्षा अधिक हो गई है। जिससे यहां के सोयाबीन के भाव भी अधिक हो गए है। पड़ौसी राज्यों और मंडियों में सोयाबीन के भाव अधिकतम ४२ सौ रुपए तक बोले जा रहे है। जबकि प्रतापगढ़ मंडी में अधिकतम भाव ५६ सौ रुपए तक बोले जा रहे है। हालांकि यह भाव बीज कम्पनियों की ओर से है। लेकिन ऑयल मिल की ओर से खरीदे जाने वाले भाव भी पांच हजार रुपए प्रति क्विंटल तक हो गए है। जिससे यहां मंडी में आवक भी गत सप्ताह से बढ़ गई है।
-समर्थन मूल्य से अधिक बिक रही सोयाबीन
गौरतलब है कि सरकार की ओर से सोयाबीन का समर्थन मूल्य ३८८० रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। लेनि प्रतापगढ़ मंडी में औसत भाव भी चार हजार रुपए प्रति क्विंटल से अधिक है। जिससे यहां सोयाबीन की आवक रोजाना बढ़ रही है।
-आवक हो रही बंपर
यहां कृषि उपज मंडी में गत दिनों से आवक बढ़ गई है। मंडी में गत दिनों से रोजाना आवक बढ़ रही है।
-प्रदेश और एमपी में बढ़ी कांठल के सोयाबीन की मांग
यहां के सोयाबीन में ऑयल की मात्रा अधिक होने से प्रदेश और निकटवर्ती एमपी में भी मांग बढ़ गई है। मंडी व्यापार मंडल के शांतिलाल जैन ने बताया कि यहां के सोयाबीन की मांग नीमच मंदसौर, कोटा, निम्बाहेड़ा, चित्तौडग़ढ़ में है। जिससे यहां से सोयाबीन पहुंचाया जा रहा है।
-=-=
बगवास मंडी में लहसुन-प्याज नीलामी शुरू कराने की मांग
प्रतापगढ़ मुख्य मंडी में आवक अधिक होने से परेशानी को देखते हुए किसानों ने बगवास में मंडी सुचारू कराने की मांग की है। सत्यदेवसिंह संचई ने बताया कि बगवास में बनी मंडी में लहसुन और प्याज की नीलामी शुरू कराने पर समस्या से निजात मिल सकती है।
-=-==–=
-=-=
बढ़ गई आवक, सुविधा के प्रयास
प्रतापगढ़ मंडी में भाव अच्छे मिलने से यहां आवक भी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में व्यवस्था करने में कुछ परेशानी हो रही है। इसके लिए हम प्रयास कर रहे है। जिससे किसानों को कोई परेशानी ना हो। इसके साथ ही किसानों से भी अपील है कि व्यवस्था बनाए रखने में मंडी प्रशासन का साथ दें। जिससे कोई समस्या नहीं आए।
मदनलाल गुर्जर, सचिव, कृषि उपज मंडी, प्रतापगढ़
-==–=-=—=
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो