SP visited fair एसपी ने किए माता के दर्शन, लिया मेले का जायजा
SP visited fair एसपी ने किए माता के दर्शन, लिया मेले का जायजा
प्रतापगढ़
Published: April 09, 2022 07:35:53 am
pratapgarh SP visited fair
खेड़ा नारङ्क्षसह माता मेले के दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण
बारवरदां. निकटवर्ती खेड़ा नारङ्क्षसह माता ग्राम पंचायत की ओर से दो दिवसीय मेले में दूसरे दिन शुक्रवार को कई ग्रामीण पहुंचे। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने मेले में जायजा लिया।
यहां चैत्र नवरात्र के तहत दो दिवसीय मेले में कई ग्रामीण पहुंचे। मेले में दूसरे दिन जहां ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। वहीं बारावरदां व आसपास के ग्रामीणों ने मेल का लुत्फ उठाया। इसके साथ ही यहां वर्षों पुरानी चली आ रही हाथों पर नाम गुदवाने की परम्परा मेले के दूसरे दिन भी देखी गई। मेले में लोगों ने खाद्य पदार्थों का लुत्फ उठाया। लेकर सोन्दर्य सामर्गी खिलौने, मिट्टी के बर्तन सहित कई प्रकार की दुकानें लगी हुई रही। इसके अलावा मनोरंजन के लिए रहट, झूला, चकरी आदि भी रहे। क्षेत्र के ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या मे स्त्री पुरूष व बच्चे आकर खरीदारी की। ग्रामीणों ने माता के दर्शन किए। चौकी प्रभारी बारावरदा कमलेश शर्मा, दिनेश वैष्णव, दशरथ ने मेले में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसपी अमृता दुहन ने रात्रि को मेले का जायजा लिया। वहीं खेड़ा नारङ्क्षसह माता के दर्शन किए। धमोत्तर थानाअधिकारी मोहम्मद मुंशी खान ने मेले का जायजा लिया। सरपंच कैलाश मीणा, मधुरा तालाब सरपंच शांतिलाल मीणा, बारावरदा सरपंच ऊंकारलाल मीणा भी मौजूद रहे। चैत्र नवरात्र के तहत दुर्गा अष्टमी पर खेड़ा नाहरङ्क्षसह माता के मन्दिर में शनिवार को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हवन, यज्ञ के कार्यक्रम होंगे।
अमलावद में रामायण पाठ जारी
प्रतापगढ़. निकटवर्ती अमलवाद गांव में हनुमान मंदिर पर नवरात्र के उपलक्ष में नवयुवक मारुति मण्डल द्वारा अखण्ड रामायण पारायण का पाठ जारी है। अखण्ड रामायण हिन्दू नववर्ष से शुरू हुआ। जिसमें मारुति मंडल के सदस्य भाग ले रहे है। वहीं हनुमान मंदिर पर आकर्षक विद्युत सजावट भी कर रखी। 16 अप्रेल को गांव में शोभायात्रा निकाली जाएगी।
कक्षा 6 व 9 में प्रवेश के लिए चल रही प्रक्रिया
अरनोद. स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल नागदेडा रोड, अरनोद में कक्षा 6 व 9 प्रवेश के लिए चल प्रक्रिया का शनिवार को अंतिम दिन है। प्रधानाचार्य धर्मेंद्र वीरवाल ने बताया कि जो भी छात्र छात्राएं कक्षा 6 में चयनित हुए हैं। वे अपने प्रवेश आवेदन 2 बजे तक जमा करवा सकते हैं। साथ कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले छात्र छात्राएं भी शनिवार को 2 बजे तक पंजीयन के लिए आवेदन दे सकते हैं। कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा 19 अप्रेल को 1 से 3 बजे तक आयोजित होगी. जिसमें कक्षा 8 स्तर के विज्ञान, गणित, इंग्लिश, हिन्दी और सामान्य ज्ञान के प्रश्न इंग्लिश मीडियम में पूछे जाएंगे।

SP visited fair एसपी ने किए माता के दर्शन, लिया मेले का जायजा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
