प्रतापगढ़

अल्पसंख्यक कल्याण के लिए करें विशेष प्रयास

-15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

प्रतापगढ़Jul 27, 2018 / 10:58 am

Rakesh Verma

अल्पसंख्यक कल्याण के लिए करें विशेष प्रयास

15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक
प्रतापगढ़.जिला कलक्टर भंवरलाल मेहरा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में अल्पसंख्यक मामलात विभाग के प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई। जिला कलक्टर ने सभी विभागों से प्रगति पर चर्चा की तथा श्रम विभाग एवं आईटी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी ई-मित्रों पर शुल्क की सूचना आवश्यक रूप से चस्पा की जाए तथा विभिन्न योजनाओं के आवेदन पत्र ई-मित्रों पर लम्बित नहीं रहें। इसके लिए सभी ई-मित्रों एवं विभागों में योजनाओं के आवेदन से सम्बन्धित चैक लिस्ट चस्पा करें, जिससे आवेदन निरस्त नहीं हों। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि बकाया प्रकरणों की सूची को समय सीमा निर्धारित करते हुए प्रकरणों का अतिशीघ्र निस्तारण करें। सभी विभाग अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ पाने की पात्रता तथा निर्धारित तिथि को आवश्यक रूप से समाचार पत्रों में प्रकाशित करें एवं पूर्ण ईमानदारी से अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए विशेष प्रयास करें। जिला कलक्टर ने बिना पूर्ण सूचना के साथ उपस्थित होने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए भविष्य में सूचना एवं कार्य योजनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए। बैठक में अल्पसंख्यक अधिकारी महेश चन्द्र चौहान, प्रेमसिंह राणावत, उद्योग विभाग के हितेश जोशी, उपनिदेशक महिला एवं बालविकास मंजू परमार, श्रम अधिकारी विपिन चौधरी, समाज कल्याण विभाग के जगदीश चावरियां, कनिष्ठ विधि अधिकारी कल्पेश पंचाल, कौशल विकास से रेणु त्रिपाठी व अन्य जिला अधिकारियों के साथ सदस्य गजेन्द्र चंडालिया,जाहिद हुसैन, समीर खान उपस्थित थे।
 

 

5 रूपए में लोगों को मिल रही शहर में आने-जाने की सुविधा
प्रतापगढ़.शहर में नगरपरिषद की ओर से आमजन की सुविधाओं को देखते हुए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए चार ई-रिक्शा मंगलवार से शुरू किए हैं। नगरपरिषद की ओर से चलाए गए ई-रिक्शा के गुरुवार को पत्रिका ने हाल जाने। जिसमें पाया कि आमजन इन ई-रिक्शा का पूरा लाभ ले रहे हंै। यह ई-रिक्शा शहर में वुडलेण्ड पार्क से जिला चिकित्सालय, जीरो माईल चौराहा, विद्युत निगम कार्यालय, सूरजपोल चौराहा, नीमच नाका, अम्बेडकर सर्कल, दीनदयाल सर्कल होते हुए मिनी सचिवालय तक चल रहे हंै।
सुबह 9 से शाम 6 बजे तक चल रहे
ई-रिक्शा शहर में सुबह 9 बजे से शहर की सडक़ों पर दौडऩा शुरू कर देते हैं जो शाम 6 बजे तक चलते हंै। जिनमें एक बार में 6 सवारियों को बिठाया जा रहा है। शहर में एक ई-रिक्शा दिनभर में करीब 30 से 40 राउन्ड चल रहा है।
एक बार चार्ज करने पर चलता है 80 किमी
ई-रिक्शे को एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर तक चलता है। जिसके बाद उसे पुन: चार्ज करना पड़ता है। जिसके चलते शहर में चल रहे ई-रिक्शा एक दिन आराम से चल सकता है।
मिल रहा सस्ता परिवहन
आमजन को इन ई-रिक्शों से सस्ता परिवहन मिल रहा है। पहले एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए लोगों को 50 से 60 रूपए देने पड़ रहे थे। लेकिन ई-रिक्शा में लोग मात्र 5 रूपए में एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच पा रहे हैं।
……………………
मिली सुविधा
नगरपरिषद की ओर से शहर में जो ई-रिक्शा चलाए हैं। इनसे लोगों को काफी सुविधा मिली है। शहर में कहीं भी आने-जाने के लिए यह ई-रिक्शा आराम से मिल रहे है।
अल्लाहुदीन, ई-रिक्शा सवारी
कम खर्च में हो रहा काम
पहले जब मिनी सचिवालय जाना पड़ा था तो 100 रूपए देकर निजी ऑटो करके जाना पड़ा था। आज 5 रूपए में मिनी सचिवालय चले गए। नगर परिषद ने यह ई-रिक्शा काफी बढिय़ा शुरू किए है।
सीमा, ई-रिक्शा सवारी
नहीं करना पड़ रहा इंतजार
ई-रिक्शा के लिए इंतजार भी नहीं करना पड़ रहा है। आसानी से ई-रिक्शा मिल रहे हैं। और कम खर्च में एक जगह से दूसरी जगह पहुंच रहे है।
सुशीला, ई-रिक्शा सवारी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.