प्रतापगढ़

अब राशन डीलर की दुकानों पर मिलेंगे मसाले एवं स्वच्छता के उत्पाद

प्रतापगढ़. प्रदेश में लॉक डाउन की स्थिति में आम नागरिकों को आवश्यक खाद्य वस्तुओं एवं स्वच्छता उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिले के उचित मूल्य दुकानदारों को खाद्य सामग्री के अलावा मसाले एवं स्वच्छता उत्पादों की बिक्री के लिए अधिकृत किया गया है।

प्रतापगढ़Apr 05, 2020 / 08:09 pm

Devishankar Suthar

अब राशन डीलर की दुकानों पर मिलेंगे मसाले एवं स्वच्छता के उत्पाद


आवश्यक वस्तुओं में शामिल
जिले के सभी राशन डीलरों को दिए निर्देश
प्रतापगढ़. प्रदेश में लॉक डाउन की स्थिति में आम नागरिकों को आवश्यक खाद्य वस्तुओं एवं स्वच्छता उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिले के उचित मूल्य दुकानदारों को खाद्य सामग्री के अलावा मसाले एवं स्वच्छता उत्पादों की बिक्री के लिए अधिकृत किया गया है।
जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के आदेशा पर जिले में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ आदेश के तहत जिले में नियुक्त उचित मूल्य दुकानदारों को गेहूं, चीनी, आटा एवं केरोसीन के अलावा मसाले एवं स्वच्छता उत्पाद साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, फ्लोर एवं टॉयलेट क्लीनर की बिक्री के लिए अधिकृत किया गया है।
जिले में यह है स्थिति
प्रतापगढ़ जिले में कुल राशन डीलर ३५८ है। इनमें अरनोद में ५६, छोटीसादड़ी में ५५, धरियावद में ७३, पीपलखूंट में ६५, प्रतापगढ़ में १०२ दुकानें है।
राशन की दुकानों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
असावता. इन दिनों राशन की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गेहूं का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। ऐसे में कहीं कोई गड़बड़ी ना हो, इसके लिए विभाग की ओर से निरीक्षण किया जा रहा है। जिला रसद विभाग की ओर से टीम ने शनिवार को कई दुकानों का निरीक्षण किया। प्रवर्तन अधिकारी रामचंद्र शेरावत, निरीक्षक मनोजकुमार ने निरीक्षण किया। जिसमें असावता, मोखमपुरा, घोंटारसी, कुणी, सेलारपुरा, बसेरा, बरोठा में निरीक्षण किया गया। गेहू निशुल्क वितरण के समय सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही मशीन में फिंगर प्रिंट नहीं लिए जा रहे है। राशन वितरण रजिस्टर में भी हस्ताक्षर नहीं कराने के आदेश दिए। उन्होंने बरोठा गांव में देवनारायण किराना स्टोर की जांच की एवं किराना खुदरा मूल्य की रेट लिस्ट के अनुसार ही दर लेने के आदेश दिए। रेट लिस्ट भी दुकानदारों को दी गई। ताकि अधिक मूल्य नहीं लें। उन्होंने बताया कि इसी तरह जांच जारी रहेगी।
मिले है निर्देश, की जा रही व्यवस्था
लॉक डाउन के चलते आम लोगों को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता के लिए सरकार की ओर से यह निर्देश मिले है। जिसमें राशन डीलरों के यहां मसाले, स्वच्छता के उत्पाद भी बेचे जाएंगे। इसके लिए जिले में सभी डीलरों के यहां सामग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है।
विनयकुमार शर्मा
जिला रसद अधिकारी, प्रतापगढ़़

Hindi News / Pratapgarh / अब राशन डीलर की दुकानों पर मिलेंगे मसाले एवं स्वच्छता के उत्पाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.