scriptविद्यालय में छात्रों के गुट भिड़े, एक घायल, विद्यालय की प्रिंसीपल ने लगाया आरोप, राजनीति के चलते बाहरी लोग खराब कर रहे स्कूल का माहौल | Students clash in school, one injured, school principal accuses, outsi | Patrika News

विद्यालय में छात्रों के गुट भिड़े, एक घायल, विद्यालय की प्रिंसीपल ने लगाया आरोप, राजनीति के चलते बाहरी लोग खराब कर रहे स्कूल का माहौल

locationप्रतापगढ़Published: Nov 21, 2019 07:16:04 pm

Submitted by:

Hitesh Upadhyay

-एक नामजद सहित पांच जनोंं पर मामला दर्ज

विद्यालय में छात्रों के गुट भिड़े, एक घायल, विद्यालय की प्रिंसीपल ने लगाया आरोप, राजनीति के चलते बाहरी लोग खराब कर रहे स्कूल का माहौल

विद्यालय में छात्रों के गुट भिड़े, एक घायल, विद्यालय की प्रिंसीपल ने लगाया आरोप, राजनीति के चलते बाहरी लोग खराब कर रहे स्कूल का माहौल

प्रतापगढ़. शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को स्कूली बच्चों केे दो गुटों में मारपीट हो गई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि विद्यार्थियों में आपस पथराव हो गया।इसमें एक छात्र को चोट भी लगी, जिसे तीन टांके आए हैं। पुलिस व संस्था प्रधान से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले स्कूली विद्यार्थी व शहर के मालीखेड़ा के कुछ विद्यार्थियों में विवाद हो गया था।इस विवाद गुरुवार को सुबह हाई स्कूल ग्राउंड तक पहुंच गया।यहां दो छात्रों े के दो गुटों के बीच लड़ाई हो गई और छात्र आपस में पथराव करने लगे।इसके चलते एक छात्र को चोट लग गई। जिसे जिला चिक्तिसालय में भर्ती करवाया गया जहां उसे तीन टांके आए हैं। मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। यहां छात्रों के एक गुट ने दूसरे गुट के खिलाफ रिपोर्ट दी हैं। एएसआई संजय कुमार ने बताया कि एक नामजद छात्र सहित पांच जनों पर मारपीट का मामला दर्ज करवाया हैं।
प्रधानाचार्य ने लगाया आरोप, स्कूल मेें बाहरी लोग कर रहे राजनीति
विद्यालय की संस्थाप्रधान सुमन मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीति के चलते स्कूल का माहौल खराब करवाया जा रहा हंै। विद्यालय में 1200 से अधिक बच्चे है। लेकिन इसकी तुलना में स्टाफ कम हैं। इन्हें संभालने में परेशानी आती हैं। विद्यालय में पीटीआई भी नहीं हैं। विद्यालय में एक पीटीआई भी लगे हुए थे लेकिन राजनीति के चलते उनका भी ट्रांसर्फर कर दिया गया। मैंने उन्हें रिलीव नहीं किया तो पीटीआई का छह माह का वेतन रोक लिया गया। इस कारण मुझे उन्हें रिलीव भी करना पड़ा।
संस्थाप्रधान मीणा ने कहा कि राजनीति के चलते मेरा भी बिना किसी ठोस कारण के तबादला कर दिया, लेकिन मैंने कोर्ट से स्टे लाकर अपना ट्रांसफर रूकवाया है और बुधवार को ही फिर से स्कूल ज्वाइन किया है। इसी के चलते एक तरफ विद्यालय में लगातार स्टाफ कम किया जा रहा है वहीं स्कूल का माहोल खराब करने के लिए यह काम बच्चों की ओर से करवाए जा रहे हैं।
लड़ाई में सारे बच्चें होस्टल के
प्रधानाचार्य मीणा ने यह आरोप भी लगाया कि यह बच्चें हॉस्टल के ही है। यह स्कूल भी अलग-अलग आते थे लेकिन गुरुवार को इस मामले को लेकर तीनों हॉस्टल के बच्चे एक साथ स्कूल आए थे। बच्चों के द्वारा स्कूल का माहौल खराब करने के लिए इन्हे किसी ने उन्हें भडक़ाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो