script

छात्रों ने किया इफको बाजार का भ्रमण

locationप्रतापगढ़Published: Jul 21, 2018 07:28:37 pm

Submitted by:

rajesh dixit

इफको के कार्य प्रणाली और कॉपरेटिव के बारे में ली जानकारी

pratapgarh

छात्रों ने किया इफको बाजार का भ्रमण

प्रतापगढ़ राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर सेे कृषि स्नातक के अन्तिम वर्ष के छात्रों ने 45 दिवसीय ग्रामीण कृषि कार्यानुभव प्रशिक्षण के अन्तर्गत शनिवार को नीमच रोड स्थित इफको बाजार का भ्रमण किया।
कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रभारी डॉ. योगेश कनोजिया ने बताया कि इन छात्रों को वर्तमान समय में किसानों द्वारा कौन-कौन से रसायनों का खेती में प्रयोग किया जा रहा हैं। जिले में कौन से रसायन की मांग ज्यादा हैं। आदि के बोर में बताया गया।
इफको केजिला प्रभारी मुकेश आमेटा ने छात्रों को इफको के कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी।
बताया कि वर्तमान में जिले में सोयाबीन फसल के खरपतवारनाशियों की ज्यादा मांग चल रही हैं। छात्रों को बताया कि वर्तमान में तरल जैव-उर्वरकों के अच्छे परिणाम के कारण इसकी मांग बढ़ रही हैं। केन्द्र के तकनीकी सहायक रमेशकुमार डामोर ने छात्रों को ज्यादा से ज्यादा प्रायोगिक ज्ञान लेने की बात कही। इफको के लोकेश जोशी ने छात्रों को इफको के कई उत्पादों के बारें में तकनीकी जानकारी दी।

लगाए पौधे, ली संरक्षण की शपथ
छोटीसादड़ी उपखण्ड क्षेत्र के स्वरूपगंज स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व समीप स्थित प्रमुख धार्मिक वह आस्था का केंद्र आवरी माता मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं व ग्रामीणों ने मिलकर के 150 पौधे लगाए। जलग्रहण समिति स्वरूपगंज के अध्यक्ष सुंदर दास वैष्णव ने बताया कि ग्रामीण व शिक्षकों व विद्यालय के छात्र-छात्राओं को लगाए गए पौधों के संरक्षण व सुरक्षा की शपथ विद्यालय के प्रधानाचार्य लालूराम जायसवाल ने दिलाई।
इस अवसर सुंदरदास बैरागी, ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक लक्ष्मीनारायण धोबी, दिलखुश कुमावत, दिनेश कुमावत, कन्हैयालाल कुमावत, राधेश्याम शर्मा, श्रवणकुमार शर्मा, मनोहर टाक, कैलाश साहू, रमाकांत, श्यामसुंदर शर्मा, अनिल गुर्जर, मुकेश गुर्जर आदि मौजूद रहे।
दलोट
यहां सहायक अभियंता कार्यालय के उद्घाटन पर शनिवार को पौधारोपण किया गया। कनिष्ठ अभियंता प्रवीण शर्मा ने बताया कि इस मौके पर अधीक्षण अभियंता आईआर मीणा ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।इस मौके पर अधिशासी अभियंता आर जी गुप्ता, सहायक अभियंता सीताराम मीणा, तकनीकी सहायक दुर्गालला नागर आदि ने 50 पौधे लगाए। इनकी सुरक्षा का जिम्मा तकनीकी कर्मचारियों ने उठाया।
बरखेडी
राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवना में पौधारोपण किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य दिलीपकुमार मीणा, रूपलाल मीणा संस्कृत मुख्य अतिथि थे। सेवना सरपंच जीवन लाल मीणा, उपसरपंच ईश्वरलाल मीणा विशिष्ट अतिथि थे। सचिव हरलाल मीणा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संचालन संस्था प्रधान बाबूलाल शर्मा ने किया । इस मौके पर पौधों की महत्ता बताई गई।
धोलापानी
इको क्लब की ओर से पौधारोपण किया गया।राउमावि धोलापानी में कार्यवाहक प्रधानाचार्य विकास जाट के नेतृत्व में विद्यालय में पौधारोपण किया गया।
जिसमें विद्यालय परिक्षेत्र में 50 पौधे लगाए गए। विद्यालय में इस वर्ष 200 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इको क्लब प्रभारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि सुरक्षा का संकल्प भी दिलवाया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य, छात्रावास अधीक्षिका सुशीला वैष्णव, सरपंच गौरी टांक सहित समस्त स्टाफ सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो