लक्जरी कार से दो क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा
छोटीसादड़ी. पुलिस ने तस्करों के विरुद्ध कार्रवाही करते हुए गत रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने क्षेत्र के हड़मतिया कुण्डाल से खेडी आर्यनगर से नई आबादी में जाने वाले रास्ते पर स्थित एक मकान के मैन गेट पर अन्दर की तरफ रिर्वस लगा रखी एक लक्जरी कार से दो क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा है। इस दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ एस्कोर्ट कर रही एक बाइक को भी जब्त की गई है।
सीआई कपिल पाटीदार ने बताया कि मंगलवार रात्रि गश्त के दौरान खेडी आर्य नगर से नई आबादी में जाने वाले रास्ते पर स्थित एक मकान के पास पुलिस दल पहुंचा। मकान के मैन गेट पर अन्दर की तरफ रिर्वस लगा रखी एक लक्जरी कार खड़ी थी। पास ही एक मोटर साइकिल पड़ी थी। जहां करीब 6.7 व्यक्ति मकान के अन्दर से कट्टे लाकर गाड़ी में रखते नजर आए। अचानक पुलिस जीप देख हडबडाते हुए भागने लगे। पुलिस ने घेरा देकर पांच को पकड़ा।
पुलिस ने कार की तलाशी ली। इस पर कार के अन्दर सात कट्टे व कार के पास तीन कट्टे मिले। जिनको चैक करने पर सभी के अन्दर अवैध डोडा चूरा भरा था। पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर व एस्कोर्ट के लिए प्रयोग में लाई जा रही बाइक व कार को जब्त किया। तोल में डोडा चूरा 201 किलो पाया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। भारी मात्रा में डोडा चूरा कहां से लाए और कहां पर सफ्लाई होना था। इससंबंध में पूछताछ की जा रही है। डोडा चूरा की अन्तरराष्ट्रीय अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए आंकी जा रही है।
मामले में पुलिस ने खेडी आर्यनगर निवासी सुभाष पुत्र मोतीलाल पाटीदार, चित्तौडग़ढ़ जिले के भदेसर तहसील के सुखवाडा गांव निवासी हरीराम पुत्र उदयराम गाडरी, खेड़ी आर्यनगर निवासी हेमंत पुत्र राधेश्याम मेघवाल, भदेसर तहसील के गागसा निवासी नारायण पुत्र रामलाल भील, खेडी आर्य नगर निवासी उदयलाल पुत्र लक्ष्मण रावत मीणा को गिरफ्तार किया है।
छोटीसादड़ी. पुलिस ने तस्करों के विरुद्ध कार्रवाही करते हुए गत रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने क्षेत्र के हड़मतिया कुण्डाल से खेडी आर्यनगर से नई आबादी में जाने वाले रास्ते पर स्थित एक मकान के मैन गेट पर अन्दर की तरफ रिर्वस लगा रखी एक लक्जरी कार से दो क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा है। इस दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ एस्कोर्ट कर रही एक बाइक को भी जब्त की गई है।
सीआई कपिल पाटीदार ने बताया कि मंगलवार रात्रि गश्त के दौरान खेडी आर्य नगर से नई आबादी में जाने वाले रास्ते पर स्थित एक मकान के पास पुलिस दल पहुंचा। मकान के मैन गेट पर अन्दर की तरफ रिर्वस लगा रखी एक लक्जरी कार खड़ी थी। पास ही एक मोटर साइकिल पड़ी थी। जहां करीब 6.7 व्यक्ति मकान के अन्दर से कट्टे लाकर गाड़ी में रखते नजर आए। अचानक पुलिस जीप देख हडबडाते हुए भागने लगे। पुलिस ने घेरा देकर पांच को पकड़ा।
पुलिस ने कार की तलाशी ली। इस पर कार के अन्दर सात कट्टे व कार के पास तीन कट्टे मिले। जिनको चैक करने पर सभी के अन्दर अवैध डोडा चूरा भरा था। पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर व एस्कोर्ट के लिए प्रयोग में लाई जा रही बाइक व कार को जब्त किया। तोल में डोडा चूरा 201 किलो पाया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। भारी मात्रा में डोडा चूरा कहां से लाए और कहां पर सफ्लाई होना था। इससंबंध में पूछताछ की जा रही है। डोडा चूरा की अन्तरराष्ट्रीय अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए आंकी जा रही है।
मामले में पुलिस ने खेडी आर्यनगर निवासी सुभाष पुत्र मोतीलाल पाटीदार, चित्तौडग़ढ़ जिले के भदेसर तहसील के सुखवाडा गांव निवासी हरीराम पुत्र उदयराम गाडरी, खेड़ी आर्यनगर निवासी हेमंत पुत्र राधेश्याम मेघवाल, भदेसर तहसील के गागसा निवासी नारायण पुत्र रामलाल भील, खेडी आर्य नगर निवासी उदयलाल पुत्र लक्ष्मण रावत मीणा को गिरफ्तार किया है।