scriptजलोदिया केलुखेड़ा में चोरों का आतंक | Terror of thieves in Jalodia Kelukheda | Patrika News

जलोदिया केलुखेड़ा में चोरों का आतंक

locationप्रतापगढ़Published: Sep 16, 2021 07:46:19 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

-=–=तीन घरों में वारदात को दिया अंजामप्रतापगढ़/छोटीसादड़ी. उपखंड क्षेत्र के जलोदिया केलूखेड़ा गांव में शातिर चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं, सीसीटीवी कैमरे को नुकसान पहुंचाया। सीसीटीवी कैमरे में चार चोर नजर आए।

जलोदिया केलुखेड़ा में चोरों का आतंक

जलोदिया केलुखेड़ा में चोरों का आतंक


=–==-= सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरों की तस्वीर
-=–=तीन घरों में वारदात को दिया अंजाम
प्रतापगढ़/छोटीसादड़ी. उपखंड क्षेत्र के जलोदिया केलूखेड़ा गांव में शातिर चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं, सीसीटीवी कैमरे को नुकसान पहुंचाया। सीसीटीवी कैमरे में चार चोर नजर आए। ग्रामीणों ने पुलिस को अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार रात्रि को जलोदिया केलूखेड़ा गांव में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए गहने, नकदी और फसल का कट्टा तक चोर चुरा ले गए। गांव में लगे सीसीटीवी में चार व्यक्तियों की हलचल कैमरे में कैद हुई। एक ओर चोरों ने एक सीसीटीवी कैमरे को नुकसान भी पहुंचाया। चोरों ने गांव के अनिल सेन के मकान से एक कट्टा असगन्ध के बीज और सीसीटीवी के कैमरे को नुकसान पहुंचाया। वहीं, नन्दलाल मीणा के घर से 8 हजार रुपए की नकदी और महिपाल मीणा के मकान से ताला तोड़ आधा किलो चांदी के पायजेब, सोने का मंगलसूत्र आदि चुरा ले गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जलोदिया केलूखेड़ा गांव पहुंचकर मौका मुआयना किया। चोरों की दस्तक से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
=—= सीएलजी की बैठक
रठांजना.
रठांजना थाने में बुधवार को सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई। थाना अधिकारी दलपतसिंह चौहान एवं सीएलजी सदस्यों के बीच चर्चा हुई। यह बताया गया कि कोरोना गाइड लाइन के अनुसार धार्मिक आयोजन होंगे। जिसमें जुलूस, बैंड डीजे आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। एकादशी पर्व के दिन भगवान को सिर्फ स्नेान कराकर वापिस मंदिर में प्रवेश कराना है। इसके बाद में आने वाले अनंत चौदस के दिन भी इसी प्रकार से गणपति प्रतिमा विसर्जन किा जाना है। सभी सीएलजी सदस्य को इस बारे में कहा गया। इस दौरान एसआई लक्ष्मणसिंह, सांवरमल, प्रेमचंद मीणा, गादोला, बरडिया, खोरिया, कनोरा एवं अन्य कई गांव के सीएलजी सदस्य उपस्थित थे।
:===::==:
प्रतापगढ़ मंडी भाव
प्रतापगढ़. यहां कृषि उपज मंडी में बुधवार को विभिन्न जिंसों के भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 1718 से 2000, मक्का 1650 से 1861, चना 4545 से 5131, मसूर 6000 से 7350, सोयाबीन 6751 से 9100, सरसों 7275 से 7400, अलसी 8200 से 8487, मैथी 5551 से 7191, लहसुन 2240 से 9050, प्याज 510 से 1380, जौ 2120 से 2128 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
छोटीसादड़ी. यहां कृषि उपज मंडी में बुधवार को विभिन्न जिंसों के भाव प्रति क्विंटल इस प्रकार हैं। गेहूं 1850.2061, मक्का 1600.1700, जो 2020, सोयाबीन 5600.8950, सरसों 7600.7639, मैथी 6700.6970, चना 4000.4830, लसन 1500.7100, धनिया 6000.6200, अजवाईन 9601, अलसी 7900.8350, तिल 7800.8476 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो