scriptपत्रिका ने उठाया मामला, विभाग ने की मरम्मत | The magazine raised the matter, the department repaired | Patrika News

पत्रिका ने उठाया मामला, विभाग ने की मरम्मत

locationप्रतापगढ़Published: Dec 12, 2019 12:31:04 pm

Submitted by:

Devishankar Suthar

जिले के वनपुरा इलाके में मध्यप्रदेश की सीमा भाऊगढ़ से लेकर राजस्थान के नौगांवा तक सडक़ की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। इस बारे में राजस्थान पत्रिका के ६ दिसम्बर के अंक में ही समाचार प्रकाशित हुआ था। इसमें मध्यप्रदेश की तुलना में राजस्थान की खराब सडक़ों के बारे में जिक्र किया गया था।

पत्रिका ने उठाया मामला, विभाग ने की मरम्मत

पत्रिका ने उठाया मामला, विभाग ने की मरम्मत


नोगावा से भाऊगढ़ तक सडक़ की मरम्मत का काम शुरू
प्रतापगढ़
जिले के वनपुरा इलाके में मध्यप्रदेश की सीमा भाऊगढ़ से लेकर राजस्थान के नौगांवा तक सडक़ की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। इस बारे में राजस्थान पत्रिका के ६ दिसम्बर के अंक में ही समाचार प्रकाशित हुआ था। इसमें मध्यप्रदेश की तुलना में राजस्थान की खराब सडक़ों के बारे में जिक्र किया गया था।
क्षेत्रवासियों ने विधायक रामलाल मीणा से सडक़ के नवीनीकरण की मांग की थी। हालांकि फिलहाल पेचवर्क कार्य से ही संतुष्ट होना पड़ेगा। यह सडक़ गड्ढों में तब्दील हो चुकी थी। जिससे आवागमन में भारी बाधा आ रही थी। लोगों का कहना है कि सडक़ इतनी खराब है कि इस पर पेचवर्क ज्यादा टिक नहीं पाएगा। यह सडक़ जल्द ही खराब हो जाएगी। विधायक मीणा से ग्रामीणों ने टू लेन सडक़ स्वीकृति की मांग की थी। लेकिन सडक़ पर पेचवर्क होने से क्षेत्रवासियों को निराश होना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि इस सडक़ को जल्द सीसी सडक़ के रूप में टू लेन सडक़ बनाई जाए जिससे वाहन चालकों के साथ-साथ क्षेत्रवासियों को भी परेशानियों का सामना ना करना पड़े। राजस्थान पत्रिका में समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और बुधवार को पेचवर्क कार्य प्रारंभ किया गया। इससे लोगों को राहत मिली है।

गंधेर मार्ग पर फिर उखड़ गया डामर
मोखमपुरा
अवलेश्वर क्षेत्र के सोनपुर से गंधेर मार्ग पर डामर उखड़ गया है। ऐसे में वाहन धारियों व राहगीरों को परेशानी हो रही है। वहीं विभाग द्वारा पेचवर्क अधूरे किए है। जिससे लोगों में रोष है। इसके अलावा सोनपुर छात्रावास, गंधेर गांव के आसपास भी डामर उखड़ गया है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द इस मार्ग को सही पेच वर्क करने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो