script

नाकाबंदी तोड़ कर भाग रही पिकअप ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर

locationप्रतापगढ़Published: Nov 12, 2021 07:53:23 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़ छोटीसादड़ी. छोटीसादड़ी थाना पुलिस की नाकाबंदी तोड़ कर भाग रही पिकअप चालक ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया। जिसे उदयपुर भर्ती कराया है। घटना के बाद पुलिस ने संदिग्ध गाड़ी का पीछा भी किया। लेकिन हाथ नहीं लगी।

नाकाबंदी तोड़ कर भाग रही पिकअप ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर

नाकाबंदी तोड़ कर भाग रही पिकअप ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर


– हादसे में कांस्टेबल गंभीर घायल

प्रतापगढ़ छोटीसादड़ी. छोटीसादड़ी थाना पुलिस की नाकाबंदी तोड़ कर भाग रही पिकअप चालक ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया। जिसे उदयपुर भर्ती कराया है। घटना के बाद पुलिस ने संदिग्ध गाड़ी का पीछा भी किया। लेकिन हाथ नहीं लगी।
एसपी आदर्श सिद्धु ने बताया कि एनएच स्थित धोलापानी थाने के सामने पुलिस द्वारा नाकेबंदी की जा रही थी। इस दौरान प्रतापगढ़ की तरफ से एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी तेज गति से आई और नाकेबंदी को तोडक़र चालक उसको छोटीसादड़ी की तरफ तेज गति से भगाने लगा। इस पर धोलापानी थाना पुलिस ने इसकी सूचना छोटीसादड़ी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सीआई रोहित कुमार मय सरकारी व निजी गाड़ी से संदिग्ध पिकअप का पीछा करने निकले तो पिकअप चालक गाड़ी बड़ीसादड़ी मार्ग पर भगाने लगा। पुलिस आगे भाग रही गाड़ी का पीछा कर ही रही थी कि पिकअप चालक वापस गाड़ी को घुमाकर लाया और पीछे आ रही पुलिस की निजी गाड़ी को टक्कर मार कर वापस बड़ीसादड़ी मार्ग की तरफ भाग निकला। हादसे में पुलिस कांस्टेबल चंद्रपालसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बाद में पुलिस इलाज के लिए छोटीसादड़ी चिकित्सालय लेकर पहुंची। यहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसकी जांच उपनिरीक्षक गोपालसिंह द्वारा की जा रही है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि टक्कर मारकर भागी गाड़ी के अंदर क्या भरा था।
-=-=- प्रतापगढ़ मंडी भाव
प्रतापगढ़.
यहां कृषि उपज मंडी समिति में गुरुवार को विभिन्न जिंसों के भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 1900 से 2095, मक्का 1400 से 1717, चना 4000 से 4691, मसूर 6000 से 7001, सोयाबीन 4200 से 7300, सरसों 7024 से 7122, अलसी 7901 से 8451, मैथी 5900 से 6799, अजवाईन 9520 से 11200, लहसुन 2200 से 6300, प्याज 1181 से 2288, धनिया 5401 से 6900 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
-=—-=-=

सहस्त्रबाहू जयंती मनाई
सुहागपुरा. मेवाड़ा कलाल समाज के आराध्य देव सहस्रबाहु जयंती गुरुवार को मनाई गई।
इस अवसर पर पूजा-अर्चना कर प्रसादी का वितरण किया गया। समाज अध्यक्ष रमेशचंद्र कलाल, राजेश कलाल, मुकेश कलाल, दिनेश कलाल, छगनलाल कलाल, ईश्वर कलाल, कीर्ति, कीर्तिश, बंटी आदि लोग मौजूद रहे। यह जानकारी दिनेश कलाल ने दी।

ट्रेंडिंग वीडियो