फिर कम की गई गारंटी, हुई 15 और दुकानों की नीलामी
जिले में अब त 79 दुकानों में से 24 दुकानों की नीलामी शेष
प्रतापगढ़
Published: April 29, 2022 08:40:45 pm
प्रतापगढ़. इस वर्ष सरकार की नई आबकारी नीति लागू हुए दो माह हो चुके है। लेकिन गत वर्षों में शराब ठेकेदारों को विशेष फायदा नहीं हुआ है। ऐसे में नई नीति ठेकेदारों को रास नहीं आ रही है। इस कारण प्रदेश समेत जिले में भी कई ुकानों की नीलामी नहीं हो सकी है। हालांकि विभाग ने नई नीति में चार बार संशोधन किया है। ऐसे में एक तिहाई दुकानों की नीलामी नहीं हो सकी है। हाल ही में विभाग की ओर से 28 अप्रेल को ई-नीलामी हुई थी। जिसमें 15 और दुकानों की नीलामी हुई है। जबकि जिले में 79 में से 24 दुकानों की नीलामी अभी होना शेष है।
गौरतलब है कि पहले ही दो वर्ष से ठेकेदारों को कोई फायदा नहीं हुआ था। ऐसे में कई दुकानों की नीलामी नहीं हुई थी। विभाग की ओर से गत दिनों में तीन चरणों में नीलामी की। जिसमें जिले में 79 दुकानों में से 40 दुकानों की नीलामी हुई। जबकि 39 दुकानों की नीलामी नहीं हो सकी थी। सरकार की ओर से इस वर्ष पहले ही शराब ठेकेदारों को तीन बार राहत दे चुकी थी। लेकिन सभी दुकानों की नीलामी नहीं हो सकी है। इसे देखते हुए सरकार ने एक बार फिर से शेष रही दुकानों की गारंटी राशि में दस प्रतिशत की और कमी कर राहत प्रदान की। ऐसे में प्रदेशभर में चौथे चरण की ई-नीलामी 28 अप्रेल को हुई। इसमें जिले में 15 और दुकानों की नीलामी हुई है।
चौथे चरण में घटाई गारंटी राशि
विभाग की ओर से इस वर्ष तीन बार राहत दी थी। जिसमें गारंटी राशि सरकार ने 20 दिन पहले 30 प्रतिशत तक घटाई थी। इसके बाद कुछ दुकानों की और नीलामी हुई थी। लेकिन जिले में 39 दुकानों की नीलामी नहीं हुई थी। सरकार ने दूसरी बार दुकानों की गारंटी राशि घटाई थी।
चौथे चरण में हुई 15 दुकानों की नीलामी
जिले में 39 दुकानों की नीलामी बाकी थी। ऐसे में चौथे चरण के लिए सरकार ने गारंटी राशि में 10 प्रतिशत की और कमी की थी। इसके लिए चौथे चरण की ई-नीलामी 28 अप्रेल को हुई। जिसमें 15 और दुकानों की नीलामी हुई। इस प्रकार जिले में 79 दुकानों में से अब 24 दुकानों की नीलामी बाकी है।
जिला आबकारी अधिकारी, प्रतापगढ़.

फिर कम की गई गारंटी, हुई 15 और दुकानों की नीलामी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
