production of electricity, बिजली के उत्पादन में हुई कमी, दिन में हो रही कई बार कटौती
production of electricity, बिजली के उत्पादन में हुई कमी, दिन में हो रही कई बार कटौती
प्रतापगढ़
Published: April 23, 2022 02:32:24 pm
शहर समेत गांवों में बिजली कटौती से परेशानी
एक तो गर्मी, उस पर बिजली कटौती, लोगों में रोष
प्रतापगढ़. प्रदेश की बिजली उत्पादन इकाइयों में बिजली में कमी के कारण बिजली कटौती होने लगी है। ऐसे में लोगों के विद्युत आधारित कार्य नहीं हो पा रहे है। वहीं दूसरी ओर गर्मी की अधिकता में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति को देखते हुए लोगों ने बिजली आपूर्ति में सुधार की मांग उठाई है। शहर समेत गांवों में बिजली कटौती का समय निर्धारित नहीं है। हालात यह है कि दिन में कई बार बिजली कटौती हो रही है। इसके अलावा गांवों में तो और भी अधिक हालात खराब है। गांवों में तीन-चार घंटे तक बिजली बहाल नहीं हो पा रही है। जिससे विद्युत आधारित उद्योग धंधे भी ठप पड़े हुए है। शहर में भी रात को कई बार बिजली बंद हो रही है। दूसरी ओर इस समय परीक्षा का समय भी चल रहा है। बिजली बंद होने से बच्चों की पढ़ाई पर भी विपरित असर पड़ रहा है। हालात यह है कि बच्चे न दिन में ढंग से पढ़ पा रहे है और न ही रात में। नींद भी पूरी नही हो पा रही है। दूसरी ओर बीमार और बुजुर्ग भी गर्मी से परेशान हो रहे है। निकटवर्ती झांसड़ी गांव मोखमपुरा 33 केवी से जुड़ा हुआ है। लेकिन यहां से भी कई बार बिजली कटौती की जा रही है। निगम का कोई ध्यान नहीं है।
भाजपा ने लिखा राज्यपाल को पत्र
प्रतापगढ़. जिले की बिगड़ती विद्युत व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत ने राज्यपाल के नाम पत्र लिखकर बिजली की व्यवस्था को सुचारू करने की मांग की है।
पार्टी के शहर मीडिया प्रभारी गोपाल धाभाई ने बताया कि जिले में पिछले कई दिनों से विद्युत वितरण व्यवस्था ठप हो गई है। जिससे आमजन को परेशानी हो रही है। पत्र लिखकर इस विद्युत सप्लाई व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश प्रदान करने के लिए अवगत कराया है। बताया गया कि जिले में विद्युत आपूर्ति का कोई समय निर्धारण नहीं है। निगम की ओर से कभी भी मेंटेनेंस के नाम पर अघोषित 5 से 6 घंटे विद्युत कटौती की जा रही है। जिले में बिजली की आंख मिचौली आम हो रही है। इसके साथ ही कम वोल्टेज से आमजन परेशान है।
अघोषित कटौती से परेशानी
दलोट. कस्बे सहित क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से आमजन, व्यापारी ओर परीक्षा के चलते विद्यार्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं सरकारी कार्य भी इससे प्रभावित हो रहे है। गत एक माह से विद्युत व्यवस्था गड़बड़ा गई है। दिन में दो से चार घंटे तक की बिजली गुल रहती है। बिजली बंद रहने से कई काम काज ठप पड़े हैं। बिजली सप्लाई बिना कोई सूचना के ही कटौती की जा रही है। बिजली की सप्लाई नहीं मिलने से कई व्यापारी व कई बिजली उपभोक्ता परेशान है। हर समय बिना कोई सूचना के कई घंटों बिजली गुल रहती है। दिन में दो से चार घंटे की अघोषित कटौती से कई दुकानदारों को व बिजली उपभोक्ताओं को दिक्कत महसूस होती रहती है। एक तरफ गर्मी तो दूसरी तरफ बिजली से संबंधित कई काम काज लोगों का बिजली कटौती से जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में बिजली बंद होना मुसीबत बढ़ा देता है। हाल ही में दलोट में लोड से अधिक क्षमता वाला ट्रांसफॉर्मर लगवाने के बाद भी समस्या है बरकार है। ग्रामीणों ने मांग की है कि बिजली की समस्या का समाधान कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जाए। बिजली उत्पादन में कमी से बने हालात
&प्रदेश में इन दिनों बिजली उत्पादन में कमी हो गई है। ऐसे में बिजली पूरी नहीं मिल पा रही है। जिससे प्रतापगढ़ में भी हालत विपरित हो गए है। हम प्रयास कर रहे है कि उपभोक्ताओं को बिजली वितरण में कोई दिक्कत नहीं आए।
एनएच मंसूरी,,
अधीक्षण अभियंता, अविविनिलि, प्रतापगढ़.

production of electricity, बिजली के उत्पादन में हुई कमी, दिन में हो रही कई बार कटौती
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
