प्रतापगढ़

पटवारियों की समस्याओं पर हुआ मंथन, आंदोलन होगा तेज

प्रतापगढ़. शहर के कृषि मंडी रोड स्थित रिसोर्ट में राजस्थान पटवार संघ की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र कुमार निमीवाल के मुख्य आतिथ्य में हुई। पटवार संघ के जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र मीणा ने बताया कि वेतन विसंगति दूर किए जाने को लेकर पटवार संघ द्वारा वर्तमान में चलाए जा रहे आंदोलन की आगामी रूपरेखा एवं रणनीति को तय की गई।

प्रतापगढ़Jan 24, 2021 / 08:45 am

Devishankar Suthar

पटवारियों की समस्याओं पर हुआ मंथन, आंदोलन होगा तेज


-राजस्थान पटवार संघ की बैठक
प्रतापगढ़. शहर के कृषि मंडी रोड स्थित रिसोर्ट में राजस्थान पटवार संघ की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र कुमार निमीवाल के मुख्य आतिथ्य में हुई।
पटवार संघ के जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र मीणा ने बताया कि वेतन विसंगति दूर किए जाने को लेकर पटवार संघ द्वारा वर्तमान में चलाए जा रहे आंदोलन की आगामी रूपरेखा एवं रणनीति को तय की गई। प्रांतीय अध्यक्ष की ओर से सभी जिलों का दौरा किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक पटवारी से, व्यक्तिगत रूप से वार्ता कर, उनकी राय ली जा रही है। पटवारियों की बैठक लेते हुए व्यक्तिगत रूप से राय जानी गई। प्रांतीय अध्यक्ष ने सभी पटवारियों को एकजुट रहने का आह्वान किया।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीपकुमार दक, राजूसिंह, ओमप्रकाश पटवारी चित्तौडग़ढ़, सुभाष जांगीड़, धर्मवीर बराला, कृष्णचंद चाहर, पटवारी हनुमानगढ एवं जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र मीणा आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम टेलर ने किया। इस मौके पर उपशाखा अध्यक्ष प्रभुलाल मीणा, विजयसिंह मील, शंकरलाल मीणा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललिता भानेकर, जिला मंत्री कन्हैयालाल मीणा, जिला संयुक्त मंत्री लक्ष्मीकांत दायमा, जिला संगठन मंत्री सुल्तानसिंह राठौड़, जिला कोषाध्यक्ष आशाराम मीणा आदि पटवारी उपस्थित रहे।
यह है पटवारियों की मांगें
राजस्थान के समस्त पटवारी विभिन्न मांगों को लेकर विगत 13 माह से पटवारी हक यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत संघर्षरत है। जिसमें वर्षों से लंबित वेतन विसंगति दूर करने की मांग सम्मिलित है। पटवारियों द्वारा मांग की जा रही है कि पटवारियों का कार्य बहुआयामी, राजस्व प्रशासनिक एवं तकनीकी प्रकृति का होने से, पटवारी पद को तकनीकी पद अधिसूचित करने एवं पटवारी का न्यूनतम वेतनमान ग्रेड पे 3600 अथवा पे मेट्रिक्स लेवल-10 किया जाए। साथ ही 9,18 एवं 27 वर्षीय एसीपी के स्थान परए 7, 14, 21, 28 एवं 32 वर्षीय चयनित वेतनमान का लाभ देते हुए, पदोन्नति पद का वेतनमान दिया जाए। इसके साथ ही कई मांगें भी शामिल है।
-=-=-=-=-

शौली में हटाया अतिक्रमण
मोवाई.
निकटवर्ती गांव शौली गांव में हनुमान मंदिर के पास अतिक्रमण को हटाया गया। यहां सांवलियाजी की तर्ज पर मंदिर का निर्माण कई वर्षों से किया जा रहा है। मंदिर के आसपास कई दुकानें लगी हुई। बरसों से जिसमें मंदिर का काम बढ़ रहा है। यहां कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा। जिसमें शौली मंदिर समिति की ओर से अतिक्रमण हटाया ्रगया।

Home / Pratapgarh / पटवारियों की समस्याओं पर हुआ मंथन, आंदोलन होगा तेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.