scriptइस बार भी चुुनाव में छात्राएं रहेंगी ‘किंग मेकर’ | This time too, students will be 'kingmakers' in the election. | Patrika News

इस बार भी चुुनाव में छात्राएं रहेंगी ‘किंग मेकर’

locationप्रतापगढ़Published: Aug 21, 2019 11:13:59 am

Submitted by:

Hitesh Upadhyay

पहचान पत्र बनवाने उमड़ रहे विद्यार्थी, छात्रों की तुलना में 680 छात्राएं ज्यादा

इस बार भी चुुनाव में छात्राएं रहेंगी ‘किंग मेकर’

इस बार भी चुुनाव में छात्राएं रहेंगी ‘किंग मेकर’

प्रतापगढ़. जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय राजकीय पीजी कॉलेज में भी सोमवार को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। इसके तहत कॉलेज में कुल 3969 विद्यार्थी मतदाता हैं। गत वर्ष की तरह इस बार भी छात्राओं की संख्या छात्रों की तुलना में ज्यादा हैं, यानि छात्रसंघ अध्यक्ष चुनने में इस बार भी उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। मंगलवार को महाविद्यालय में सुबह दस से एक बजे तक मतदाता सूचियों पर आपत्तियां ली गई। इसके बाद दोपहर पांच बजे तक अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन छात्रसंघ चुनाव निर्वाचन मंडल ने किया। इसमें अब कुल विद्यार्थी 3976 विद्यार्थी मतदान कर पाएंगे।
महाविद्यालय में हर वर्ष छात्र से ज्यादा छात्राओं की संख्या छात्र से ज्यादा रहती है। इस वर्ष भी महाविद्यालय में छात्राओं की संख्या छात्रों से कई ज्यादा हैं। वर्ष 2019-20 में 3976 विद्यार्थी है जिनमें से 1648 छात्र व 2328 छात्राएं है।
किसी छात्र संगठन ने घोषित नहीं किए अपने प्रत्याशी, नामांकन भरने का अंतिम दिन कल
कॉलेज छात्रसंघ चुनाव के लिए सभी छात्र संगठन चाक चौबंद हो गए है। 27 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए गुरुवार को सुबह 10 से 3 बजे तक प्रतापगढ़, छोटीसादड़ी व धरियावद महाविद्यालयों में नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। गुरुवार को ही दोपहर 3 से 5 बजे तक उम्मीदवारों के नामांकनों की जांच की जाएगी एवं आपत्तियां मांगी जाएगी। वहीं वैध सूची का प्रकाशन 23 अगस्त सुबह 10 बजे किया जाएगा। चुनाव की तिथियों की घोषणा होने के बाद से महाविद्यालयों में विद्यार्थी अपने पहचान पत्र बनवाने में लगे हुए है। महाविद्यालय में बड़ी संख्या में कॉलेज के विद्यार्थी अपने पहचान पत्र बनवाने के लिए आ रहे है।
अब आपत्तियों पर नहीं होगी सुनवाई
राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय महाविद्यालय में 27 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए मंगलवार को मतदाता सूचियां प्रकाशित की गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. बनवारी लाल मीणा ने बताया कि विद्यार्थियों से मंगलवार को सुबह 10 से 1 बजे तक अपनी आपत्तियां आमंत्रित की गई थी। इसके बाद इसमें संशोधन कर दिया गया। प्रत्याशी अपने नामांकन प्रपत्र 22 अगस्त को सुबह 10 से 3 बजे तक महाविद्यालय में प्रस्तुत कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच एवं आपत्ति 3 से 5 तक की जाएगी। वैध नामांकन सूची का प्रकाशन 23 अगस्त को सुबह 10 बजे किया जाएगा। 23 अगस्त को 11 से 2 बजे तक उम्मीदवारों की ओर से नाम वापसी के लिए आवेदन किया जा सकेगा। अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन 23 अगस्त को ही 2 से 5 बजे तक किया जाएगा।
छोटीसादड़ी कॉलेज में भी छात्राओं की संख्या ज्यादा, 544 विद्यार्थी चुनेंगे अपनी सरकार
छोटीसादड़ी. यहां राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया। ये सूचियां कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सावन कुमार जांगिड़ ने बताया कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। कार्यक्रम के अनुसार सभी संस्थाओं में मंगलवार को अंतरिम मतदाता सूची लगाई गई थी। सूची लगते ही विद्यार्थी ढूंढने में व्यस्त हो गए। कई विद्यार्थियों ने नोटिस बोर्ड पर लगी सूची और दोस्तों के साथ सेल्फी भी ली। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। इसके साथ ही कॉलेज में सख्ती शुरू हो गई। अंतिम सूची में में 118 छात्र व 356 छात्राएं है। कुल 544 विद्यार्थी शामिल हैं। यह मतदाता विद्यार्थी 27 अगस्त को चुनाव में मतदान कर सकेंगे। 28 अगस्त को परिणाम घोषित होगा।
एबीवीपी से श्रवण जणवा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार घोषित
छोटीसादड़ी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक सोमवार शाम को हुई। जिसमें निंबाहेड़ा एवं चित्तौडगढ़़ विभाग के पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए छोटीसादड़ी इकाई की सर्व सहमति से छोटीसादड़ी राजकीय महाविद्यालय में होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए श्रवण जणवा की घोषणा जिला सहसंयोजक कैलाश गुर्जर ने की। जल्द ही बाकी तीन उम्मीदवारों की छात्र संघ उपाध्यक्षए छात्र संघ महासचिव और छात्र संघ संयुक्त सचिव की घोषणा भी सभी कार्यकर्ताओं की सहमति से की जाएगी। इस दौरान नगर उपाध्यक्ष गोपाल उपाध्याय, नगर मंत्री जतिन दक, पूर्व जिला समिति सदस्य खुशवंत सिंह सोनगरा, पुष्कर गुर्जर, नगर उपाध्यक्ष सूरज गुर्जर, महेश गुर्जर, ग्रामीण क्षेत्र के नगर मंत्री महेश गुर्जर, विनोद धाकड़ सहित एबीवीपी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
छात्राएं चुनेंगी अपना छात्र नेता
महाविद्यालय में हर वर्ष छात्र से ज्यादा छात्राओं की संख्या छात्र से ज्यादा रहती है। इस वर्ष भी महाविद्यालय में छात्राओं की संख्या छात्रों से कई ज्यादा हैं। वर्ष 2019-20 में 3976 विद्यार्थी महाविद्यालय में है जिनमें से 1648 छात्र व 2328 छात्राएं है। पिछले कुछ सालों से लगातार छात्राओं की संख्या छात्रों की तुलना में ज्यादा रहती आई है।
कक्षा छात्र छात्राएं कुल
प्रथम वर्ष कला 433 565 998
द्वितीय वर्ष कला 329 524 853
तृतीय वर्ष कला 308 496 804
प्रथम वर्ष वाणिज्य 55 37 92
द्वितीय वर्ष वाणिज्य 55 37 92
तृतीय वर्ष वाणिज्य 30 25 55
प्रथम वर्ष विज्ञान 82 66 148
द्वितीय वर्ष विज्ञान 50 84 134
तृतीय वर्ष विज्ञान 60 81 141
एमए प्रिवियस
विषय छात्र छात्राएं कुल
हिन्दी 11 49 60
संस्कृत 12 48 60
राजनीति विज्ञान 23 37 60
इतिहास 25 35 60
भूगोल 23 35 58
समाजशास्त्र 28 32 60
एम.एस.सी. रसायनशास्त्र 08 12 20
एम.एस.सी. प्राणीशास्त्र 12 08 20
एमए फाइनल
विषय छात्र छात्राएं कुल
हिन्दी 13 30 43
संस्कृत 11 32 43
राजनीति विज्ञान 13 18 31
इतिहास 19 16 35
भूगोल 19 30 49
समाजशास्त्र 17 15 32
रसायनशास्त्र एसएफएस 05 07 12
प्राणीशास्त्र एसएफएस 07 09 16
3 वर्ष के कुल वोटर
वोटर वर्ष 2017 वर्ष 2018 वर्ष 2019
छात्र- 1672 1583 1648
छात्राएं- 1980 2168 2328
कुल वोटर- 2652 3751 3976

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो