script

वाहन चोर गिरोह के तीन लोग गिरफ्तार

locationप्रतापगढ़Published: Jan 24, 2020 11:37:41 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

सालमगढ़ पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर आठ मोटराइकिलें और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद की है। पुलिस पूछताछ में गिरोह से और भी वाहन चोरी के मामलों का खुलासा होने की संभावना है।

वाहन चोर गिरोह के तीन लोग गिरफ्तार

वाहन चोर गिरोह के तीन लोग गिरफ्तार


आठ मोटरसाइकिलें और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद
और भी चोरियों का खुलासा होने की संभावना
प्रतापगढ़
सालमगढ़ पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर आठ मोटराइकिलें और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद की है। पुलिस पूछताछ में गिरोह से और भी वाहन चोरी के मामलों का खुलासा होने की संभावना है।
सालमगढ़ थाना अधिकारी केशुलाल खटीक ने बताया कि 30 नंबर 2019 को दलोट निवासी महेश पुत्र हंसराज कुमावत ने रिपोर्ट पेश की थी। जिसमें बताया था कि उसके घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर-ट्राली चोरी हो गया है। इसके अलाव गत दिनों और भी बाइकें चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इस पर पुलिस ने टीम का गठन किया। विशेष टीम ने साइबर सेल इंचार्ज हेड कांस्टेबल फैलीराम के सहयोग से घटना स्थल की बीटीएस निकलवाई। जिसमें कलजी पुत्र जीवना और कालूराम पुत्र बहादुरलाल निवासी छायन बाड़ी थाना दानपुर जिला बांसवाड़ा को गिरफ्तार किया। दोनों ने शांतिलाल पुत्र हुकुमा निवासी छायन बाड़ी व प्रेम पुत्र बहादुर मीणा निवासी छायन बाड़ी थाना दानपुर के साथ मिलकर 29 नवंबर की रात्रि को ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करना कबूला। जिस पर हिरासत में लेने पर गहनता से पूछताछ पर कालूराम की निशानदेही से चोरी किया गया ट्रैक्टर व अन्य स्थानों से चोरी की गई पांच मोटरसाइकिलें बरामद की। कलजी मीणा की निशानदेही से चोरी की गई ट्रैक्टर ट्रॉली व अन्य स्थानों से चोरी गई तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गई। दोनों से कुल एक ट्रैक्टर.ट्राली व बांसवाड़ा प्रतापगढ़, दानपुर, मध्य प्रदेश की तरफ से चोरी की गई 8 मोटरसाइकिलें बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वाहन चोर का मुख्य सरगना प्रेम निवासी थाना छायन बाड़ी थाना दानपुर है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। अन्य चोरी के मामलों का खुलासा होने की संभावना है।
-ञञञ
सालमगढ़ पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और बरामद की गई बाइक, टै्रक्टर-ट्रॉली।

ट्रेंडिंग वीडियो