tie leaves for the birds पृथ्वी दिवस पर हुए कई आयोजन, पक्षियों के लिए पङ्क्षरडे बांधे
tie leaves for the birds पृथ्वी दिवस पर हुए कई आयोजन, पक्षियों के लिए पङ्क्षरडे बांधे
प्रतापगढ़
Published: April 25, 2022 07:49:18 am
प्रतापगढ़. भीषण गर्मी के मौसम में पक्षियों को दाने पानी की कमी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से पक्षी मित्र अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर परिंडे आदि बांधने सहित विभिन्न कवायद की जा रही है।
गौरी सोमनाथ महादेव मंदिर में बांधे परिण्डे
जिला विकास जन संघर्ष समिति एवं गो गोङ्क्षवद भक्त मंडल की ओर से गौरी सोमनाथ मंदिर परिसर में पङ्क्षरडे बांधे। जिला विकास जन संघर्ष समिति एवं गो गोङ्क्षवद भक्त मंडल के राजेंद्र खत्री ने बताया कि गौरी सोमनाथ महादेव मंदिर पर कथावाचक कमलेश शास्त्री दलोदा के नेतृत्व में पङ्क्षरडे बांधे गए। इस मौके पर अशोक शर्मा, लाला, पूर्व तहसीलदार भीलवाड़ा के पुरुषोत्तम जोशी, जमनालाल शर्मा, आशीष जोशी, घनश्याम शर्मा, माही शर्मा, विनोद राठौर, कल्याण कुमावत, रमेश शर्मा आदि ने पङ्क्षरडे बांधे। कथावाचक शास्त्री ने पङ्क्षरडे लगाने वाले लोगों को इन पङ्क्षरडों में प्रतिदिन पानी भरने का संकल्प दिलाया गया।
एपीसी विद्यार्थियों ने किला परिसर में बांधे परिंडे
एपीसी सीनियर सैकंडरी स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस मौके पर एक रैली निकाली। रैली में शामिल लोगों ने किला परिसर में जाकर पक्षियों के लिए पङ्क्षरडे लगाए। मुख्य अतिथि जिला वनाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षा को व्यवहार में लाएं। परहित एवं दया भावना भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है। इसी भावना से पक्षियों के लिए पङ्क्षरडे लगाएं। सहायक वनरक्षक दारा ङ्क्षसह ने कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग ना करें। बाजार जाते समय घर से कपड़े की थैली ले जाएं। भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाएं। पृथ्वी दिवस के अवसर पर रैली के लिए कक्षा नौवीं और दसवीं के विद्यार्थी एवं प्रभारी शिक्षक तारेश जैन, मधु भंडारी, अंजना बैरागी, रौनक पाटीदार, रवि वर्मा, अविनाश मैसी सुबह आठ बजे किला परिसर पहुंचे। जिला वनाधिकारी हरी झंडी दिखाई। इस रैली में विद्यार्थियों ने नारे लगाकर पृथ्वी को हरा भरा बनाने एवं प्रदूषण से मुक्त करने के लिए लोगों से अपील की। इस अवसर पर कक्षा 6 से कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों में पृथ्वी दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई । उसमें तृतीय स्थान पर कक्षा 8 से जतिन टेलर,द्वितीय स्थान पर कक्षा 7 से गौतम भैरवियां तथा प्रथम स्थान पर कक्षा आठ से युगांश सोलंकी रहे। कक्षा 9वी और 12वीं के विद्यार्थियों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर कक्षा 12 से ईशा कोठारी, द्वितीय स्थान पर कक्षा 12 मोक्षिता दोषी, प्रथम स्थान पर कक्षा 12 से आयुष पाटीदार रहे। पृथ्वी संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर कक्षा आठ से रुद्राक्ष वैष्णव, दितीय स्थान पर कक्षा सातवीं से यश्वी सोनी, प्रथम स्थान कक्षा 6 से राघी पालीवाल रही। सभी विजेता प्रतियोगी को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रमाण पत्र एवं पदक देकर सम्मानित किया गया। कक्षा आठवीं की संस्कृति एवं साक्षी देवड़ा, कक्षा 6 की ऋषिका दोषी ने पर्यावरण संरक्षण पर अपनी प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका शिविका चुग ने किया। प्राचार्या के. डैरिक ने कहा कि अपनी प्रतिभा को पहचाने, उसे निखारे एवं निरंतर आगे बढ़ते रहें । उन्होंने विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई कि कागज का दुरुपयोग नहीं करें, पौधे लगाएं उनकी देखभाल करें, जल बचाएं एवं पृथ्वी को हरा-भरा बनाएं।

tie leaves for the birds पृथ्वी दिवस पर हुए कई आयोजन, पक्षियों के लिए पङ्क्षरडे बांधे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
