scriptTractor-trolley filled with bars overturned, driver died | सरिए से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, चालक की मौत | Patrika News

सरिए से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, चालक की मौत

locationप्रतापगढ़Published: Jan 17, 2023 09:06:38 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

 

भूराखूंडा घाट उतरते समय हादसा

सरिए से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, चालक की मौत
सरिए से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, चालक की मौत
सालमगढ़. निकटवर्ती पीपलखूंट इलाके के भूराखुंडा घाटे में सरिए से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। जिससे चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि रविवार को दलोट क्षेत्र में सरिए भरकर घंटाली ले जा रहा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भूराखूंडा घाटे में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर कई लोग पहुंचे। जहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने ट्रैक्टर चालक घंटाली इलाके के लेवापाड़ा निवासी बसंत(38) पुत्र हारींगा मीणा को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया। इसके बाद पुलिस ने सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कार्रवाई कर शव परिजनों के सौंपा गया। पुलिस ने बताया कि युवक किराए का ट्रैक्टर चलाता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.